बहुमंजिला इमारत गिरने से एक की मौत , पांच लोग मलबे में दबे, राहत और बचाव कार्य जारी
परवाणु में उद्योग में दोपहर को हुआ हादसा , तीन को सुरक्षित बाहर निकाला
परवाणु में उद्योग में दोपहर को हुआ हादसा , तीन को सुरक्षित बाहर निकाला
यंगवार्ता न्यूज़ - सोलन 23-11-2021
हिमाचल प्रदेश के औद्योगिक क्षेत्र परवाणू में मंगलवार दोपहर बाद एक बहुमंजिला इमारत गिर गई। इस हादसे में एक व्यक्ति की मौत की सूचना है। हादसा डेढ़ बजे के करीब पेश आया है।
जानकारी के मुताबिक परवाणु शहर के सेक्टर-2 में स्थित चार मंजिला भवन मंगलवार को अचानक से ढह गया। भवन के अंदर कुल पांच लोग बताए जा रहे हैं जिसमें से तीन लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है, जबकि दो लोग अभी भी मलबे के नीचे दबे हैं।
देर शाम एनडीआरएफ की टीम भी मौके पर पहुंच गई थी तथा बचाव कार्य जारी था। जानकारी के अनुसार सेक्टर दो में जो भवन गिरा है इसमें पहले आग भी लग चुकी है।
कई वर्ष पहले इस भवन में मिक्सी उद्योग होता था। आग लगने के बाद उद्योग बंद हो गया था तथा भवन के मालिक ने इस भवन को बेच दिया था। जिस व्यक्ति ने यह भवन खरीदा है वह बीते कुछ दिनों से यहां पर रिपेयर वर्क करवा रहा था।
बताया जा रहा है कि भवन की नींव के समीप खुदाई होने की वजह से यह हादसा हुआ है। जिस समय भवन गिरा है उस दौरान उसमें बिजली फिटिंग का कार्य चल रहा था।
हादसे का पता लगते ही रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंच गई थी। इसके आलावा उपायुक्त सोलन कृतिका कुल्हारी स्वयं मौके पर मौजूद हैं।समाचार लिखे जाने तक फिलहाल यह पता नहीं चल पाया कि इस हादसे में कितने लोगों की मौत हुई है।
रेस्क्यू कार्य पूरा होने के बाद ही यह पता चल सकेगा कि कुल कितने लोग भवन में थे। भवन के धरातल में दो लोगों दबे होने की आशंका जताई जा रही है। जबकि एक टिप्पर भी इस भवन के अंदर था। दबे हुए लोगों में भवन का मालिक भी बताया जा रहा है।
भवन गिरने से साथ लगते उद्योग की छत भी टूट गई है। इस दौरान एक मजदूर को सिर पर गंभीर चोट लगी । घायल मजदूर को प्राथमिक इलाज के लिए परवाणु के ईएसआई अस्पताल ले जाया गया।
हादसे में घायल मजदूर संतोष कुमार गांव आरोलिया , पोस्ट आफिस लोगनहा, थाना चौतरवा, जिला बेतिया बिहार का रहने वाला है। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि मलबे में दबने वाला मजदूर सलमान मियां उसी के गांव का रहने वाला है। जो भवन गिरा है उसी के गेट के समीप संतोष व सलमान मिंया बैठकर खाना खा रहे थे।
संतोष पानी लेने के लिए थोड़ी दूरी पर गया और इसी दौरान बिल्डिंग गिर गई। संतोष इस दुर्घटना में बाल बाल बचा है, जबकि सलमान मियां मलबे के नीचे दब गया है। उपायुक्त सोलन कृतिका कुल्हारी ने बताया कि रेस्क्यू कार्य अभी जारी है तथा अंदर अन्य लोगों के दबे होने की आशंका है।