बहोलियों जमा दो स्कूल में वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह का आयोजन
विधानसभा क्षेत्र में चंडीगढ-देहरादून नेशनल हाईवे पर स्थित बहोलियों गांव के राजकीय जमा दो स्कूल में शनिवार को वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह का आयोजन
स्कूल प्रबंधन ने वार्षिक परिक्षाओं में अव्वल आने वाले मेधावी छात्रों को नवाजा
यंगवार्ता न्यूज़ - बहोलियों 05-02-2023
विधानसभा क्षेत्र में चंडीगढ-देहरादून नेशनल हाईवे पर स्थित बहोलियों गांव के राजकीय जमा दो स्कूल में शनिवार को वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में स्कूल एसएससी के अध्यक्ष वेद प्रकाश ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की।
इस अवसर पर स्कूली छात्रों ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया। स्कूल प्रबंधन की और से स्कूल के वार्षिक परिक्षाओं में अव्वल आने वाले मेधावी छात्रों,स्कुल की अन्य प्रतियोगिताओं में बाजी मारने वाले छात्रों को सम्मानित किया।
एसएमसी अध्यक्ष वेद प्रकाश ने अपने संबोधन में स्कूली छात्रों को को परिक्षाओंमें अव्वल आने ने विभिन्न प्रतियोगिताओं में सफल होने पर उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि छात्रों को अपना भविष्य संवारने के लिए कड़ी मेहनत करने पर बल दिया।
उन्हें इस मौके पर स्कूल प्रबंधन की भी सराहना की। स्कूल की कार्यवाहक प्रिंसिपल भावना साथी ने वार्षिक रिपोर्ट पढ़ी तथा अन्य स्कूल की गतिविधियों व उपलब्धियों पर चर्चा की।
उन्होंने अव्वल आने वाले छात्रों को को शुभकामनाएं देते हुए स्कूल क्यों नहीं छात्रों को को कड़ी मेहनत करने के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम में बहोलियों ग्राम पंचायत के प्रधान कमल शर्मा, कुलदीप धीमान समेत छात्रों के अभिभावक एसएमसी सदस्य व स्कूल स्टाफ उपस्थित रहा।