यंगवार्ता न्यूज़ - अंबाला 02-03-2021
हरियाणा में सर्राफा कारोबारियों को लेकर सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। सरकार ने सर्राफा कारोबारियों को शस्त्र लाइसेंस मुहैया करवाने के आदेश दिये हैं। आपको बता दें कि हरियाणा के कई इलाकों में सर्राफा कारोबारियों के साथ लूट की घटनाएं हो चुकी है।
व्यापारियों के साथ दिनदहाड़े लूट की वारदात हो रही है। इसी मामले में सर्राफा कारोबारियों का राज्य स्तरीय एसोसिएशन का एक प्रतिनिधि मंडल ने गृह मंत्री अनिल विज से मुलाकात की थी। जिसमें सर्राफा कारोबारियों ने आए दिन हो रहे लूट डकैती के बारे में अवगत करवाया।
कारोबारियों ने गृह मंत्री को बताया कि इस प्रकार की बहुत ज्यादा घटनाएँ हो रही है वहीं पुलिस भी लगातार पूछताछ से परेशान करती है। ऐसे में उनकी सुरक्षा की ज़िम्मेदारी किसकी होगी। गृह मंत्री ने स्टेट क्राइम रिकार्ड ब्यूरो को निर्देश दिए कि एक ऐसी टीम गठित की जाए, जो पूरे प्रदेश में सभी केसों को इकट्ठा कर उनकी पड़ताल करे और जांच आरंभ कर दे।
गृह मंत्री के अनुसार जो ज्वैलर्स आर्म्स लाइसेंस लेना चाहेंगे, उनके लिए सभी जिलों के एसपी और डीसी को आदेश जारी किए जा रहे हैं कि ऐसे आर्म्स लाइसेंस प्राथमिकता के आधार पर बनाए जाएं। इसके अलावा उन्होंने एसोसिएशन से कहा है कि सभी दुकानदार अपनी-अपनी दुकानों में सीसीटीवी कैमरे अवश्य लगवाएं।
विज ने बताया कि सर्राफा कारोबारियों के संस्थानों की सुरक्षा को लेकर स्थानीय पुलिस को भी दिशा निर्देश दिए जाएंगे।