यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला 28-10-2022
लम्बे समय से हिमाचल प्रदेश सरकार के खिलाफ कांग्रेस पार्टी द्वारा चार्जशीट को लेकर तैयारियां की गई है। पिछले 4 वर्षों से कांग्रेस नेताओं द्वारा आए दिन चार्जशीट का जिक्र किया जाता रहा है , लेकिन अभी तक चार्जशीट जारी नहीं की गई है।
आज हिमाचल प्रदेश कांग्रेस के प्रभारी राजीव शुक्ला ने बताया कि 29 अक्टूबर शनिवार को कांग्रेस पार्टी द्वारा वर्तमान भाजपा सरकार के खिलाफ तैयार की गई चार्जशीट जारी की जाएगी।
राजीव शुक्ला ने बताया कि चार्जशीट में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर समेत सरकार के मंत्रियों बोर्डों और निगमों के अध्यक्ष व उपाध्यक्ष पर कई संगीन आरोप लगाए गए। राजीव शुक्ला ने कहा कि भाजपा सरकार द्वारा पिछले चार वर्षों में की गई घोटाले बाजी का इस चार्जशीट में पूरा विवरण दिया गया है।
साथ ही उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी जल्दी ही चुनावी घोषणा पत्र भी जारी करेगी। उन्होंने बताया कि घोषणा पत्र को अंतिम रूप दिया जा रहा है जिसे शीघ्र ही जारी किया जाएगा।
हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस के बागी नेताओं को लेकर राजीव शुक्ला ने बताया कि काफी संख्या में बागी नेताओं को पार्टी द्वारा मना लिया गया है और जिन स्थानों पर अभी तक बाकी नहीं माने हैं वह भी जल्दी मान जाएंगे। उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस पार्टी दो तिहाई बहुमत से सरकार बनाएगी।