माइनिंग विभाग की टीम ने छापेमारी कर ,7 वहनों से वसूला 21 हजार जुर्माना.

माइनिंग विभाग की टीम ने छापेमारी कर ,7 वहनों से वसूला 21 हजार जुर्माना.

यंगवार्ता न्यूज़ - पांवटा साहिब   16-01-2021

पांवटा साहिब में माइनिंग विभाग ने अवैध खनन को लेकर विशेष अभियान छेड़ा है। जिसके  तहत  माइनिंग विभाग इंस्पेक्टर मंगत राम शर्मा की टीम खनन गार्ड संजीव, राजेश ओर अनुज ने नदी में अवैध खनन करने वालों पर शिकंजा कसते हुए  6 ट्रैक्टरों सहित एक टिपर के माइनिंग एक्ट के तहत चालान काट कर वाहन मालिकों से 21000 रुपये का जुर्माना वूसला।

बता दे कि माइनिंग विभाग के इंस्पेक्टर मंगत राम ने अवैध खनन करने वालो को सख्त चेतावनी देते हुए कहा कि दोबारा नदी में अवैध खनन करते हुए पकड़े गए तो उनके खिलाफ कड़ी कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।

जानकारी के मुताबिक माइनिंग विभाग की टीम को पिछले दो दिनों से भटरोग, चाँदनी, कोलार के पास अवैैध खनन को लेकर लगातार शिकायतें मिल रही थी। जिसके चलते विभाग ने उक्त स्थानों  पर दबिश दी। 

जिसमे माइनिंग विभाग ने सात ट्रैक्टरों को अवैध खनन करते हुए पकड़ा और 21 हजार रुपये का जुर्माना वसूला। पकड़े गए सात ट्रैक्टरों में से 3 के चालान कोर्ट में पेश किया जायेंगा।  उधर, एमओ सुरेश भारद्वाज ने बताया कि विभाग की टीम को सख्त निर्देश दिए है कि अवैध खनन करने वालो पर सख्त कारवाही अमल में लाई जाए।