मुख्यमंत्री आवास योजना व प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण के अंतर्गत 625 घरों का किया जा रहा है निर्माण

मुख्यमंत्री आवास योजना व प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण के अंतर्गत 625 घरों का किया जा रहा है निर्माण

यंगवार्ता न्यूज़ - नाहन  05-08-2021

जिला सिरमौर के सामाजिक व आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों तथा प्राकृतिक आपदा से प्रभावित परिवारों को पक्का मकान उपलब्ध कराने हेतु ग्रामीण विकास विभाग द्वारा मुख्यमंत्री आवास योजना व प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत 625 घरों का निर्माण किया जा रहा है, जिसके लिए लगभग 9.38 करोड़ रुपए व्यय किये जा रहे हैं।

यह जानकारी देते हुए जिला ग्रामीण विकास अभिकरण के एक प्रवक्ता ने बताया कि वर्ष 2020-21 के दौरान जिला सिरमौर में मुख्यमंत्री आवास योजना के अंतर्गत 48 परिवारों को गृह निर्माण हेतु 1.50 लाख प्रति परिवार के हिसाब से 72 लाख रुपए स्वीकृत किए गए हैं जिसमें से अब तक 55.44 लाख रुपए व्यय किए जा चुके हैं।

मुख्यमंत्री आवास योजना के तहत विकासखंड नाहन में 8 परिवारों के लिए 12 लाख, पच्छाद के 4 परिवारों के लिए 6 लाख, पांवटा साहिब के 20 परिवारों के लिए 30 लाख, राजगढ़ के 5 परिवारों के लिए 7.50 लाख, संगड़ाह के 5 परिवारों के लिए 7.50 लाख व शिलाई के 6 परिवारों को 9 लाख रुपए गृह निर्माण हेतु स्वीकृत हुए हैं। इस राशि के उपयोग से विकास खंड पांवटा साहिब के 8, नाहन व राजगढ़ के एक-एक, पच्छाद, संगड़ाह व शिलाई में अब तक तीन-तीन घरों का निर्माण कार्य पूरा हो चुका है जबकि विकास खंड पांवटा साहिब में 12, नाहन में 7, राजगढ़ में 4, पच्छाद में एक, संगड़ाह में 2, शिलाई में 3 परिवारों का गृह निर्माण का कार्य प्रगति पर है।

जिला में छः विकास खंडों में 48 लाभार्थियों को 65000 रुपए की पहली किस्त, 32 लाभार्थियों को 52000 रुपए की दूसरी किस्त तथा 17 लाभार्थियों को 33000 रुपए की तीसरी किस्त जारी की जा चुकी है। मुख्यमंत्री आवास योजना राज्य सरकार द्वारा प्रायोजित योजना है जिसके लिए निर्धन, बीपीएल परिवार तथा प्राकृतिक आपदाओं से प्रभावित परिवार आवेदन कर सकते हैं।

इस योजना के अंतर्गत प्राकृतिक आपदा से प्रभावित परिवारों को 2 लाख तक की राशि आवंटित की जा सकती है। इस योजना में लाभार्थी का चयन बीपीएल परिवारों में से ग्राम सभा के अनुमोदन पर किया जाता है। योजना के तहत लाभ सीधे लाभार्थी के बैंक खाते में किस्तों में दिया जाता है।

मुख्यमंत्री आवास योजना के लाभार्थी ग्राम पंचायत बर्मा पापड़ी निवासी उमा देवी ने बताया कि वह गरीब परिवार से संबंध रखती हैं और अपने दो बच्चों तथा पति के साथ गांव में पहले कच्चे मकान में रहती थी। उन्होंने मुख्यमंत्री आवास योजना के तहत प्राप्त आर्थिक सहायता के सहयोग से अपना पक्का मकान बना लिया है। उन्हें या आर्थिक सहायता तीन किस्तों में प्राप्त हुई है।

इसी प्रकार प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण के अंतर्गत वर्ष 2020-21 के दौरान कुल 577 लोगों को आवास सहायता उपलब्ध करवाने का लक्ष्य रखा गया था जिसके लिए लगभग 8.66 करोड़ रुपए का बजट स्वीकृत हुआ है।

इस योजना के अंतर्गत अब तक 4.64 करोड़ रुपए व्यय किए जा चुके हैं। इस योजना के अंतर्गत जिला सिरमौर के विकास खंड नाहन के लिए 87 परिवारों को 1.30 करोड़, पच्छाद के 51 परिवारों को 79.50 लाख, पांवटा साहिब के 260 परिवारों को 3.90 करोड़, संगड़ाह के 21 परिवारों को 31.50 लाख व शिलाई के 156 परिवारों को 2.34 करोड़ रुपए पक्का मकान बनाने हेतु स्वीकृत हो चुके हैं।

विभिन्न विकास खण्डों में 529 लाभार्थियों को 65000 रुपए की पहली किस्त, 192 लाभार्थियों को 52000 रुपए की दूसरी किस्त व 4 लाभार्थियों को 33000 रुपए की तीसरी किस्त जारी की जा चुकी है। प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण वर्ष 2022 तक सबके लिए मूलभूत सुविधाओं से युक्त पक्का घर उपलब्ध कराने के लिए शुरू की गई है।

इस योजना के अंतर्गत लाभार्थियों का चयन वर्ष 2011 में किए गए सामाजिक, आर्थिक व जाति आधारित सर्वे के अनुसार किया गया है और उन परिवारों को शामिल किया गया है जिनके पास घर नहीं है या कच्चा घर है। योजना के सफल कार्यान्वयन व देखरेख के लिये आवास सॉफ्ट एंड आवास आप की सहायता से लाभार्थियों की पहचान व कार्य की प्रगति का सही आकलन किया जा रहा है।

इस योजना के तहत लाभ सीधे लाभार्थी के बैंक खाते या डाकघर खाते में तीन किस्तों में दिया जाता है। प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण के लाभार्थी ग्राम पंचायत सेन की सैर के गांव थलप निवासी तुलसीराम ने बताया कि उनके पास पहले एक ही कमरा था और अब पंचायत की ओर से उन्हें प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण के तहत 1.50 लाख रुपए की मदद मिली है जिससे उन्होंने अपना पक्का मकान बना लिया है और वह अब अपने दो बेटों, एक बेटी व पत्नी सहित इसी मकान में रहते हैं। इस योजना के तहत आर्थिक मदद उपलब्ध करवाने के लिए उन्होंने सरकार का धन्यवाद किया है।