सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट के लिए राजगढ़ के वार्ड नंबर सात में 1500 वर्ग मीटर भूमि की है आवश्यकता
यंगवार्ता न्यूज़ - नाहन 05-08-2021
जल शक्ति विभाग द्वारा नगर पंचायत राजगढ़ में सीवरेज सिस्टम का निर्माण किया जा रहा है जिसके लिए विभाग को वार्ड नंबर सात में नाले के पास 1500 वर्ग मीटर भूमि की आवश्यकता है।
इस बारे में जानकारी देते हुए सहायक अभियन्ता जल शक्ति उप-मंडल राजगढ़ बाल कृष्ण कौंडल ने बताया कि इस सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट के निर्माण के लिए जल शक्ति विभाग के पास अपनी भूमि नहीं है और न ही कोई सरकारी भूमि उपलब्ध है इसलिए विभाग वार्ड नंबर सात में नाले के पास ज़मीन खरीदने के लिए इच्छुक है।
उन्होंने बताया कि कोई भी व्यक्ति सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट के लिए अपनी भूमि बेचना चाहता है, तो वह सहायक अभियन्ता जल शक्ति उप-मंडल कार्यालय राजगढ़ में तीन दिन के अन्दर राजस्व दस्तावेज और भूमि की कीमत सहित अपनी इच्छा प्रस्तुत कर सकता है।