"मुख्यमंत्री रोशनी योजना " से अब रोशन होंगे प्रदेश के गरीबों के आशियाने
यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला 21-08-2020
स्टेट बिजली बोर्ड लिमिटेड ने प्रदेश की जनता से मुख्यमंत्री रोशनी योजना का लाभ उठाने का आग्रह किया गया है। योजना के कार्यवयन को सुनिश्चित किया जा रहा है।
राज्य सरकार की इस महत्त्वाकांक्षी योजना में गरीब परिवारों को विद्युत कनेक्शन प्राप्त करने में आसानी होगी तथा इससे गरीब परिवारों को वित्तीय राहत मिलेगी। योजना में हर संभव वित्तीय सहायता का प्रावधान किया गया है।
राज्य विद्युत बोर्ड के संयुक्त निदेशक (लोक संपर्क) अनुराग पराशर ने बताया कि इस योजना में लाभान्वित होने के लिए कुछ शर्तों में कोई एक शर्त को पूरा करने पर भी ऐसा गरीब परिवार इस योजना से जुड़ सकता है।
शर्तों में परिवार की सभी स्रोतों से प्राप्त वार्षिक आय 35 हजार रुपए से अधिक नहीं होनी चाहिए या घर का विद्युत लोड दो किलोवाट से कम होना चाहिए या परिवार का चयन बीपीएल परिवारों की सूची में होना चाहिए या अंत्योदय अन्न योजना के अंतर्गत आना चाहिए या परिवार का चयन प्राथमिकता परिवार की सूची में होना चाहिए।