माटल-बखोग पंचायत ने लोगों को मुफ्त बांटे 150 मास्क

माटल-बखोग पंचायत ने लोगों को मुफ्त बांटे 150 मास्क

यंगवार्ता न्यूज़ - राजगढ़ 07 April 2020

कारोना वायरस के संक्रमण से बचाव हेतू राजगढ़ ब्लॉक की माटल बखोग पंचायत में मंगलवार को लोगो को निःशुल्क 150 मास्क वितरित किये गये ।

पंचायत प्रधान बाबू राम शर्मा ने बताया कि पंचायत द्वारा गाँव में ही स्थानीय दर्जी से मास्क तैयार करवाए गए है

जिन्हें पंचायत के अंतर्गत आने वाले दो गांव माटल व् दोची में घर घर जाकर वितरित किए गए और साथ ही लोगों को कोरोना वायरस से बचाव बारे भी जागरूक किया जा रहा है ।

उन्होंने बताया कि अगले दौर में शीघ्र ही ज्ञानकोट, क्यार व् बखोग गांव में भी मास्क वितरित किये जायेंगे।

इस मौके पर उप प्रधान सूरत राम, सचिव इंद्र सिंह . पटवारी माटल बखोग , बस्ती राम , पूर्व सीएचटी और बिमला पंचायत के अन्य प्रतिनिधि मौजूद थे।