यंगवारा न्यूज़ - पांवटा साहिब 30-06-2023
पांवटा साहिब के सिविल अस्पताल में एक्सरे मशीन खराब होने से क्षेत्र के ही नहीं बल्कि स्थानीय लोगों को भी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। गौर रहे कि पिछले दिनों उद्योग मंत्री हर्षवर्धन चौहान ने सिविल अस्पताल में नई डिजिटल एक्सरे मशीन का शुभारंभ किया था , लेकिन इस एक्सरे मशीन पर बार बार ग्रहण लग जाता है और इसके बार बार खराब होने से लोगों को बाहर से महंगे दामों पर एक्सरे करवाने पड़ रहे है। बता दे कि चेंबर ऑफ कॉमर्स ने सिविल अस्पताल को डिजिटल एक्सरे मशीन दान में दी थी जिसका शुभारंभ उद्योग मंत्री हर्षवर्धन चौहान ने 01 अप्रैल 2023 को किया था।
लेकिन एक्सरे मशीन बार बार खराब हो रही है, सतौन पंचायत के पूर्व उपप्रधान रामेश्वर शर्मा , नरेश तोमर , चमन शर्मा सहित महिला पत्रकार अंकिता नेगी आदि ने बताया कि पांवटा साहिब सिविल अस्पताल में दूरदराज इलाकों से ही नही बल्कि स्थानीय लोग अपना इलाज करवाने आते है। लेकिन सिविल अस्पताल में एक्सरे मशीन बंद पड़ी है। इतना ही नही मौके पर मरीजों कों दवाइयों कि जरूरत आन पड़ती है तों दवाइयां भी समयानुसार खत्म हो जाती है। अब लोगों को महंगे दामों पर एक्सरे निजी क्लीनिक में करवाने पड़ रहे है। जिसके कारण आम आदमी पर आर्थिक बोझ पड़ रहा है।
उन्होंने कहा कि सिविल अस्पताल में गरीब परिवारों के लोग इलाज करवाने आते है लेकिन मजबूरी में महंगे दामों पर एक्सरे करवाने पड़ रहे है। उन्होंने सरकार व प्रशासन से जल्द ही एक्सरे मशीन को ठीक करवाने की मांग की है। उधर सिविल अस्पताल पांवटा साहिब के प्रभारी अमिताभ जैन ने बताया की एक्सरे मशीन में तकनीकी खराबी आने के कारण बंद है तथा एक्सरे मशीन को ठीक करवाने के लिए इंजीनियर को बुलाया गया है। जल्द ही एक्सरे मशीन को ठीक कर चालू कर दी जायेगी।