मनरेगा की वार्षिक कार्य योजना 2021-22 के तहत 452.34करोड़ कि लागत से होने वाले 39049 विकास कार्यों को दी स्वीकृति 

मनरेगा की वार्षिक कार्य योजना 2021-22 के तहत 452.34करोड़ कि लागत से होने वाले 39049 विकास कार्यों को दी स्वीकृति 

यंगवार्ता न्यूज़ - नाहन  16-03-2021

जिला परिषद सिरमौर की त्रैमासिक बैठक जिला परिषद अध्यक्ष सिरमौर सीमा कन्याल की अध्यक्षता में आज यहां जिलापरिषद भवन में आयोजित की गई्र।

बैठक में मनरेगा की वार्षिक कार्ययोजना 2021-22 के तहत 452.34 करोड़ रूपये कि लागत से किए जाने वाले 39049विकास कार्यों को स्वीकृति दी गई।

इस अवसर पर जिलापरिषद अध्यक्ष सीमा कन्याल ने कहा कि जिला परिषद की बैठक के दौरान जो निर्णय लिए गए हैं। उन्हें संबंधित विभाग के अधिकारी समय अवधिमें पूर्ण करें। 

उन्होंने कहा कि जिला के विभिन्न स्वास्थ्य संस्थानों में चिकित्सक तथा पैरामेडिकल स्टाफ के रिक्त पदों को शीघ्र भरने के लिए जिला परिषद द्वारा प्रस्ताव पारित कर प्रदेश सरकार को प्रेषित किया जाएगा ताकि दूरदराज के क्षेत्र के लोगों को घरद्वार के समीप बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध हो सके।

बैठक में 37 मदों पर विस्तृत चर्चा की गई। जिनमें अधिकतर जल शक्ति विभाग, लोक निर्माण से संबंधित मद थे। जिला कल्याण अधिकारी ने प्रदेश सरकार की कल्याण विभाग द्वारा चलाई जा रही विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी सदन में उपलब्ध करवाई।

इस अवसर पर अतिरिक्त उपायुक्त प्रियंका वर्मा, जिला परिषद उपाध्यक्ष अंजना शर्मा, सभी जिला परिषद सदस्यों के अतिरिक्त विभिन्न विभागों के अधिकारी भी उपस्थित थे।