मस्जिदों पर पुलिस की दबिश, 35 जमाती किये क्वारंटाईन

मस्जिदों पर पुलिस की दबिश, 35 जमाती किये क्वारंटाईन
मस्जिदों पर पुलिस की दबिश, 35 जमाती किये क्वारंटाईन

यंगवार्ता न्यूज़ - पांवटा साहिब    04 April 2020

प्रदेश सरकार के आदेशों के बाद पुलिस ने मस्जिदों एवं मदरसों में छिपे जमातियों की धरपकड़ शुरू कर दी है। इस अभियान कि शुरुवात पुलिस ने शुक्रवार रात को पांवटा साहिब से शुरू कर दी।

गत रात पुलिस प्रशासन ने बड़ा अभियान चला कर जिले की मस्जिदों में छापामारी कर 35 जमातियों को पांवटा साहिब स्थित क्वारंटाईन केंद्र पहुंचाया। जानकारी के मुताबिक निजामुद्दीन मरकज से लौटे दर्जनों जमातियों की मोबाइल लोकेशन आस पास के क्षेत्रों में मिल रही थी।

लेकिन बार - बार आग्रह के बाद भी जमात से लौटने वाले ये प्रचारक अपनी सूचना पुलिस प्रशासन को नहीं दे रहे। इसी दौरान पुलिस प्रशासन को खुफिया एजेंसियों के माध्यम से सूचना मिली कि जिला के कोलांवाला भूड, मेहरूवाला , मिश्रवाला व सूरजपुर मस्जिद में तबलीग जमातियों का एक बड़ा समूह मौजूद है।

सूचना मिलते ही अलग अलग पुलिस टीमें गठित कर चिन्हित मस्जिदों में दबिश दी गई। कोलांवाला भूड मस्जिद , मेहरुवाला , मिश्रवाला व सूरजपुर आदि से 35 जमातियों को धरा गया है।

सभी जमातियों को एचआरटीसी की दो बसों में मिश्रवाला में मदरसा कादरिया स्थित क्वारंटाईन केंद्र में लाया गया। पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए पूरी कारवाई को खुफिया तरीके से रात के अंधेरे में अंजाम दिया गया। भले ही अभी ये जांच होना शेष है कि ये जामती कब से पांवटा साहिब या हिमाचल प्रदेश की सीमा में रह रहे हैं।

पुलिस यह भी पता लगा रही है कि क्या वे लोग निजामुद्दीन मरकज के जलसे में शामिल हुए थे या नहीं। क्वारंटाईन किए गए इन 35 जमातियों की मेडिकल जांच करवाई जा रही है।

मेडिकल जाँच के बाद ही पता चल पाएगा कि इनमे कोरोना के लक्षण है या नहीं। पुलिस अधीक्षक सिरमौर अजय कृष्ण शर्मा ने बताया कि धर्म प्रचार के लिए विभिन्न क्षेत्रों में विचरण करने वाले इन जमातियों पर सुरक्षा की दृष्टि से नज़र रखनी मुश्किल हो रही थी।

इसलिए उन्हें अलग अलग स्थानों से लाकर एक स्थान पर रखा गया है। उन्होंने कहा कि पुलिस ने कुल 35 जमातियों को पांवटा साहिब के तारुवाला क्वारंटाईन केंद्र में रखा गया है।