सीपीआईएम का प्रदर्शन, महंगाई के मुद्दे को लेकर लोगों के बीच जाएगी सीपीआईएम
बढती महंगाई को लेकर CPIM ने आज जगह-जगह पर प्रदर्शन किए। इसी कड़ी में सिरमौर जिला मुख्यालय नाहन में सीपीआईएम कार्यकर्ताओं ने महंगाई का पुतला फूंका
यंगवार्ता न्यूज़ - नाहन 01-06-2022
बढती महंगाई को लेकर CPIM ने आज जगह-जगह पर प्रदर्शन किए। इसी कड़ी में सिरमौर जिला मुख्यालय नाहन में सीपीआईएम कार्यकर्ताओं ने महंगाई का पुतला फूंका।
मीडिया से बात करते हुए सीपीआईएम के जिला सचिव राजेंद्र ठाकुर ने बताया कि सीबीआई द्वारा लगातार बढ़ती महंगाई का विरोध किया जा रहा है उन्होंने कहा कि बढ़ती महंगाई के कारण आम आदमी का जीना मुश्किल हो रहा है और खाने-पीने की वस्तुओं में लगातार वृद्धि होती जा रही है।
उन्होंने कहा कि सीमेंट और सरिया के बढ़ते दामों के चलते आज आम आदमी के लिए घर का निर्माण करना भी मुश्किल हो गया है राजेन्द्र ठाकुर ने कहा कि यदि सरकार ने जल्द महंगाई कम करने के लिए ठोस कदम ना उठाए तो आने वाले समय में सीपीआईएम महंगाई को मुद्दा बनाकर गांव गांव में लोगों के बीच जाएगी।