मंडी के सलापड़ सब डिपो में रिफाइंड तेल के पैकेट में निकला पानी

मंडी के सलापड़ सब डिपो में रिफाइंड तेल के पैकेट में निकला पानी

यंगवार्ता न्यूज़ - मंडी   16-01-2021

हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले के सलापड़ सब डिपो में उपभोक्ताओं को अनुदान पर मिलने वाले रिफाइंड तेल के पैकेट में तेल की जगह पानी निकलने का मामला सामने आया है। 

शिकायत मिलने के बाद खाद्य आपूर्ति विभाग ने सैंपल भरे हैं। ऐसे में राशन डिपो के राशन की गुणवत्ता को लेकर सवाल खड़े हो गए हैं।

डिपो होल्डर ने बताया कि इस तरह की शिकायत छह-सात उपभोक्ताओं की आई है। इस मामले की सूचना खाद्य आपूर्ति विभाग को दे दी गई है।

हैरानी की बात यह है कि डिपो में जो अनुदान पर रिफाइंड तेल मिल रहा है, वह देश की नामी कंपनी का ब्रांड है। ऐसे में रिफाइंड के पैकेट में पानी मिलना गंभीर चिंता का विषय है। 

इधर, खाद्य आपूर्ति विभाग सुंदरनगर के निरीक्षक रामस्वरूप शर्मा ने बताया कि उन्होंने मौके पर पहुंचकर डिपो होल्डर से वापस किए गए रिफाइंड के पैकेट में से दो के सैंपल भरकर शिमला स्थित प्रयोगशाला में जांच के लिए भेजे हैं।

करीब आधा दर्जन उपभोक्ताओं जिन्होंने रिफाइंड के पैकेट में पानी निकलने की शिकायत की है, को दूसरे नए पैकेट दे दिए गए हैं।