महासू देवता मेले में बच्चों की कुश्ती में कपिल ने जीती माली

महासू देवता मेले में बच्चों की कुश्ती में कपिल ने जीती माली

यंगवार्ता न्यूज़ - राजगढ़   30-08-2021

बीते वर्षों की भांति इस वर्ष भी छमरोगा के महासू देवता मंदिर में सांकेतिक रूप से मेले का आयोजन किया गया । जिसमें बच्चों की कुश्ती में युवा खिलाड़ी कपिल ने माली जीती। 

मेला कमेटी के पदाधिकारी लेखराज व सतीश ने बताया कि मेले में  कोविड-19 के नियमों की अनुपालना करते हुए महासू देवता की पारंपरिक पूजा की गई । बताया कि इस मंदिर का इतिहास ठौड़ निवाड़ मंदिर से मिलता- जुलता है। 

भादों मास के दूसरे रविवार को इतवारनाथ मंदिर ठौड़ निवाड़ से झंडा लाया जाता है। तदोपंरात महासू देवता की पारंपरिक पूजा की जाती है। जिसमें क्षेत्र के लोगों द्वारा  दूघ व चावल की भेंट चढ़ाते हैं और खीर का भंडारा दिया जाता है। 

उन्होंने बताया कि यह करीब आठ सौ साल पुराना मंदिर है। जिसमें क्षेत्र के करीब 12 गांव की आस्था जुड़ी है। लेखराज ने बताया महासू देवता की पूजा के उपरांत  ज्वाला माता और साथ में बहने वाली  गिरि नदी में ख्वाजा की पूजा भी की जाती है।

मेले की प्राचीन परंपरा को बनाए रखते हुए सांकेतिक रूप से बच्चों की कुश्तियां करवाई गई। जिसमें छमरोगा के युवा कपिल को माली जीतने पर पांच रूपये का इनाम दिया गया। मेला समिति के नरायण दत, कुशल कुमार, प्रेमपाल सहित अन्य सदस्यों ने मेला प्रबंघन में सहयोग दिया गया।