यूक्रेन से लौटे मेडिकल छात्रों की आगे की पढ़ाई का खर्च उठाएगी तेलंगाना सरकार
तेलंगाना सरकार ने घोषणा की है कि वह यूक्रेन से लौटे मेडिकल छात्रों की आगे की पढ़ाई का खर्च उठाएगी। रूस-यूक्रेन में चल रही जंग के कारण कई लोगों को यूक्रेन छोड़ना पड़ा
न्यूज़ एजेंसी - तेलंगाना 15-03-2022
तेलंगाना सरकार ने घोषणा की है कि वह यूक्रेन से लौटे मेडिकल छात्रों की आगे की पढ़ाई का खर्च उठाएगी। रूस-यूक्रेन में चल रही जंग के कारण कई लोगों को यूक्रेन छोड़ना पड़ा है। इसमें भारतीय छात्र भी शामिल हैं, जो वहां रह कर मेडिकल की पढ़ाई कर रहे थे।
इससे पहले NMC ने भी इन छात्रों को बड़ी राहत दी थी। कमीशन ने कहा था कि जिन मेडिकल स्टूडेंट्स की डिग्री पूरी हो चुकी है, उन्हें भारत में इंटर्नशिप करने का मौका मिलेगा। विदेश से पढ़कर आने वाले छात्रों के लिए इंटर्नशिप की 7.5% सीटें भी तय की गईं हैं।
राज्यसभा में डिप्टी चेयरमैन हरिवंश ने TMC सांसद सुष्मिता देव को 'सुष्मिता सेन' कहकर संबोधित किया। इस पर सांसद ने जवाब दिया, 'तारीफ के लिए धन्यवाद, लेकिन मैं सुष्मिता देव के रूप में संबोधित किया जाना पसंद करूंगी।' इसके बाद राज्यसभा में माहौल खुशनुमा हो गया और वहां मौजूद सभी सांसद हंसने लगे।