युवा कांग्रेस ने निकाला मशाल जुलूस,राहुल गांधी की सदस्यता रद्द करने का जताया विरोध
कांग्रेस नेता राहुल गांधी की संसद सदस्यता खत्म करने के विरोध में युवा कांग्रेस का प्रदेश भर में विरोध लगातार जारी है नाहन में देर शाम युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने विरोध स्वरूप मशाल जुलूस निकाला
केंद्र सरकार पर तानाशाही रवैया अपनाने का आरोप
यंगवार्ता न्यूज़ - नाहन 02-04-2023
कांग्रेस नेता राहुल गांधी की संसद सदस्यता खत्म करने के विरोध में युवा कांग्रेस का प्रदेश भर में विरोध लगातार जारी है नाहन में देर शाम युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने विरोध स्वरूप मशाल जुलूस निकाला। इस मशाल जुलूस में बड़ी संख्या में युवा कांग्रेस के कार्यकर्ता मौजूद रहे।
युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस भवन नाहन से लेकर ऐतिहासिक दिल्ली के तक मशाल जुलूस निकाला। मीडिया से बात करते हुए युवा कांग्रेस के प्रदेश महासचिव ओपी ठाकुर व जिला अध्यक्ष वीरेंद्र जालटा ने कहा कि राहुल गांधी की संसद सदस्यता खत्म करना सीधे तौर पर तानाशाही और लोकतंत्र की हत्या है।
उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा विपक्ष की आवाज को दबाने की लगातार कोशिश की जा रही है। युवा नेताओं ने कहा कि यदि जल्द राहुल गांधी की सदस्यता को बहाल नहीं किया गया तो लगातार युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं का विरोध जारी रहेगा।