राजगढ़ के किसान लाल व पीली शिमला मिर्चो  के आधे रेट मिलने से  मायूस

राजगढ़ के किसान लाल व पीली शिमला मिर्चो  के आधे रेट मिलने से  मायूस

यंगवार्ता न्यूज़ - राजगढ़ 04-08-2021

लाल व पीले रंग की  शिमला मिर्च का सीजन आरम्भ हो गया है लेकिन किसानों को पिछले वर्ष की तुलना में इस वर्ष आधे रेट मिल रहे है।  लाल व पीले  रंग  की शिमला मिर्च का आमतौर पर बडे होटलो मे सलाद के तौर पर  इस्तेमाल होता है और विशेषकर लाल रंग की शिमला मिर्च में विटामिन सी और ए भरपूर मात्रा में पाया जाता है।

राजगढ़ के वार्ड 6 बंटी  के किसान बागबान विक्रम ठाकुर ने बताया कि इन दोनो तरह की शिमला मिर्चो का उत्पादन केवल ग्रीन हाऊस मे ही हो पाता है तथा कडी मेहनत व  पैदावार ग्रीन हाऊस में होने के कारण महंगी होती है।

उन्होंने बताया कि वह अपने  ग्रीन हाऊस में पहले अधिकतर फूल ही लगाते थे मगर करौना महामारी के कारण फूलो की खेती मे उन्है भारी आर्थिक हानि हुई , लेकिन इस बार उन्होंने 8 हजार पौधे पीले और लाल रंग की शिमला मिर्च  के लगाये जिसे  तैयार होने पर चंडीगढ़ भेज रहे है   पिछले वर्ष जहाँ इसके 100 से 120 रूपए प्रतिकिलो मिल रहे थे वहीं इस वर्ष 50 से 60 रूपए किलो ही बिक पा रही है। ग्रीन हाऊस वालो को फूलो के बाद उन्हे लाल व पीली शिमला मिर्च  के सीजन में भी निराश होना पड़ रहा है ।