राजगढ़ शहर में एसडीएम ने की दुकानों की चैकिंग , दो व्यापारियों के चालान
यंगवार्ता न्यूज़ - राजगढ़ 04 April 2020
कोविड-19 के चलते राजगढ़ शहर में कर्फ्यू के दौरान शनिवार को अनाधिकृत वाहनों के प्रवेश पर पूर्ण प्रतिबंध रहा । केवल सरकारी और आवश्यक वस्तुओं की सप्लाई करने वाले वाहनों की आवाजाही होती रही ।
एसडीएम राजगढ़ नरेश वर्मा ने स्वयं मोर्चा संभालते हुए शहर की दुकानों का निरीक्षण किया और दुकानदारों को रेट लिस्टें लगाने के अतिरिक्त दुकान पर सेनेटाईजर व मास्क का उपयोग करने बारे निर्देश दिए ।
पुलिस द्वारा शनिवार को राजगढ़ शहर के अतिरिक्त यशवंतनगर और सनौरा-नेरीपुल सड़क के जघेड़ में भी नाकाबंदी की गई ताकि अपर शिमला से आने वाले अनाधिकृत वाहनों को रोका जा सके।
राजगढ़ पुलिस विभाग में महिला आरक्षियों की कमी होने के कारण केवल दो पुलिस महिला कांस्टेबल ही डियूटी पर कर्तव्यनिष्ठा व ईमानदारी से मुस्तैद है।
खाद्य एवं आपूर्ति निरीक्षक पदमदेव भारद्वाज ने बताया कि रेट लिस्टे न लगाए जाने पर दो करियाना व सब्जी विक्रेता के चालान किए गए है । उन्होने बताया कि शहर के सभी करियाना व फल व सब्जी विक्रेताओं को रेट लिस्टंे लगाने बारे अंतिम चेतावनी दी गई है ।
गौर हो कि तब्लीगी जमात के प्रवेश के बाद प्रदेश सरकार ने हाई अलर्ट जारी कर दिया है जिसके चलते प्रशासन अक्रामक मुद्रा में आ गया है और बाहर से आने वाले व्यक्तियों के प्रवेश पर पूर्णतया प्रतिबंध लगा दिया गया है ।
इसके अतिरिक्त अपर शिमला से होने वाले मजदूरों के पलायन को शिमला व सोलन का प्रशासन नाकायब रहा है और शिलाई , हरिपुरधार और सहरानपुर पैदल जा रहे 66 मजदूरों को राजगढ़ में क्वारंनटाईन किया गया है।