राजधानी शिमला में धूमधाम से मनाया गया विश्वकर्मा दिवस
शिमला के रुल्दुभट्टा में विश्वकर्मा मंदिर में औजार और मशीनरी की पूजा अर्चना की गई।रुल्दुभट्टा विश्वकर्मा सभा के प्रधान बनारसी सिंह ने कहा कि दीपावली के दूसरे दिन विश्वकर्मा दिवस मनाया
यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला 25-10-2022
शिमला के रुल्दुभट्टा में विश्वकर्मा मंदिर में औजार और मशीनरी की पूजा अर्चना की गई।रुल्दुभट्टा विश्वकर्मा सभा के प्रधान बनारसी सिंह ने कहा कि दीपावली के दूसरे दिन विश्वकर्मा दिवस मनाया जाता है।
दिवाली की पहली रात को इन औजारों की साफ-सफाई की जाती है। दूसरे दिन इनकी पूजा की जाती है। वही शिमला में लगभग 108 प्राइवेट बसों के पहिए थमे हुए है।
विश्वकर्मा डे पर पूजा के चलते प्राइवेट बस ऑपरेटरों ने रूटों पर बसें नहीं भेजी है। इसलिए यात्रियों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा। बस ऑपरेटर विश्वकर्मा दिवस पर बसों की पूजा करते है।
रूटों पर बस सेवा देरी से चलने की वजह से लोगों को मुश्किलों का सामना करना पड़ा। सुबह के समय रूटों पर बसों का इंतजार कर रहे थे, लेकिन उन्हें बसें नहीं मिल पाई।
दोपहर बाद यातायात सुचारू रूप से चल पाया प्राइवेट बस ड्राइवर अतुल शर्मा ने कहा कि साल में विश्वकर्मा डे पर बसों की साफ-सफाई और पूजा करते हैं।
एचआरटीसी के बस ड्राइवर गोपाल शर्मा ने कहा कि आज बस पूजा करने के बाद ही काम शुरु किया गया है। पूजा की वजह से आज बसें रूटों पर देरी से चल रही है।
प्राइवेट बसें कम चलने से एचआरटीसी बसों में ज्यादा भीड़ हो गई है। हालांकि, सभी रूटों पर एचआरटीसी की बस सेवा अब चल रही।
एचआरटीसी के बस ड्राइवर गोपाल शर्मा ने कहा कि आज बस पूजा करने के बाद ही काम शुरु किया गया है। पूजा की वजह से आज बसें रूटों पर देरी से चल रही है। प्राइवेट बसें कम चलने से एचआरटीसी बसों में ज्यादा भीड़ हो गई है। हालांकि, सभी रूटों पर एचआरटीसी की बस सेवा अब चल रही है।