रोटरी क्लब ने साईकिल पर देश का भ्रमण करने आए अधिराज भरुआ का पावंटा पहुंचने पर किया स्वागत 

रोटरी क्लब पांवटा ने जमशेदपुर, झारखंड से साईकिल पर देश का भ्रमण करने आए अधिराज भरुआ पावंटा साहिब पहुंचे जहाँ उनका जोरदार स्वागत कर हौसला अफजाई की

रोटरी क्लब ने साईकिल पर देश का भ्रमण करने आए अधिराज भरुआ का पावंटा पहुंचने पर किया स्वागत 

यंगवार्ता न्यूज़ - पांवटा साहिब      15-09-2022

रोटरी क्लब पांवटा ने जमशेदपुर, झारखंड से साईकिल पर देश का भ्रमण करने आए अधिराज भरुआ पावंटा साहिब पहुंचे जहाँ उनका जोरदार स्वागत कर हौसला अफजाई की। 

जानकारी देते हुए रोटरी क्लब के प्रधान राकेश रहल ने बताया कि अधिराज भरुआ एक ऐसे होनहार व्यक्ति हैं। जिन्होंने देश में आपसी भाईचारे को बढ़ावा देने के उद्देश्य से साइकिल से भारत भ्रमण का प्रण किया है।

मीडिया से बात करते हुए अधिराज ने कहा कि इसी प्रण को निभाते हुए ये 1 अक्टूबर 2021 को जमशेदपुर, झारखंड से निकले थे व साइकिल के थकान भरे सफर को निभाते हुए लेह को छूते हुए देवभूमि  हिमाचल की तरफ आए। इससे पहले वह शिमला में रुके जहाँ रिझ मैदान में गाना गाकर चंदा एकत्र किया।

उन्होंने बताया कि पावंटा में  रोटरी प्रधान राकेश रहल व रोटरी सदस्यों ने रोटरी सखी मेंबर्स के साथ मिलकर उनका स्वागत किया,साथ ही उनके लिए खान पान की व्यवस्था की। उनकी इस यात्रा में रोटरी क्लब का महत्वपूर्ण योगदान रहा है और समय समय पर रोटरी क्लब हर राज्य में उनका सहयोग कर रहा है।

एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि युवा नशे कि गर्त में जा रहा है ऐसे में युवाओं के लिए वह खास अपील करते है। किसी भी काम को करो तो पागलपन के साथ करो अन्य कई प्रकार कि गतिविधियां है जो युवा कर सकता है ताकि नशे से खुद को बचाया जा सके।

उनका कहना है कि अगला पढ़ाव यात्रा का उत्तराखंड रहेगा, और अभी लगभग कई किलोमीटर का सफर उन्हें तय करना है। साथ ही उन्होने रोटरी पांवटा की तारीफ व धन्यवाद भी किया।

इस दौरान यहां प्रधान राकेश रहल, महेश खुराना, हिमांशु भाटिया, शांति स्वरुप गुप्ता, गुरपरीत सिंह शैली मोजूद रहे। साथ ही रोटरी सखी से मीनाक्षी रहल, ममता सत्ती, हरलीन चौधरी, डाक्टर सरबजीत चौधरी व रजनी कौर शमिल रहे।