रेडक्रॉस सोसाइटी के लिए अंशदान करें लोग : इंद्र दत्त लखनपाल

विधायक इंद्र दत्त लखनपाल ने रविवार को ग्राम पंचायत झंजियानी में रेडक्रॉस सोसाइटी की बड़सर उपमंडल की यूनिट द्वारा जिला रेडक्रॉस सोसाइटी और स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से आयोजित मेडिकल कैंप का शुभारंभ

रेडक्रॉस सोसाइटी के लिए अंशदान करें लोग : इंद्र दत्त लखनपाल

विधायक ने झंजियानी में किया रेडक्रॉस सोसाइटी के मेडिकल कैंप का शुभारंभ

यंगवार्ता न्यूज़ - बड़सर       26-02-2023

विधायक इंद्र दत्त लखनपाल ने रविवार को ग्राम पंचायत झंजियानी में रेडक्रॉस सोसाइटी की बड़सर उपमंडल की यूनिट द्वारा जिला रेडक्रॉस सोसाइटी और स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से आयोजित मेडिकल कैंप का शुभारंभ किया।
    
शिविर के आयोजन के लिए रेडक्रॉस सोसाइटी, स्थानीय पंचायत जनप्रतिनिधियों, स्वास्थ्य विभाग के डॉक्टरों और स्वास्थ्य कर्मचारियों की सराहना करते हुए इंद्र दत्त लखनपाल ने कहा कि इससे क्षेत्रवासियों को घरद्वार पर ही चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध हुई हैं। 

उन्होंने कहा कि रेडक्रॉस सोसाइटी एक ऐसी अंतर्राष्ट्रीय संस्था है जोकि गरीब एवं जरुरतमंद लोगों की मदद करती है। उन्होंने कहा कि हमीरपुर में जिला स्तर के अलावा उपमंडल स्तर पर भी रेडक्रॉस सोसाइटी की इकाईयों का गठन एक बहुत ही अच्छी पहल है। इससे असहाय एवं जरुरतमंद लोगों की भरपूर मदद की जा सकेगी। 

इंद्र दत्त लखनपाल ने लोगों से आग्रह किया कि वे रेडक्रॉस सोसाइटी के लिए कुछ न कुछ अंशदान अवश्य करें, क्योंकि उनकी इस नेक कमाई से किसी असहाय एवं जरुरतमंद व्यक्ति को बहुत बड़ा सहारा मिल सकता है। विधायक ने कहा कि कई सामाजिक कार्यों को जनसहयोग से अंजाम दिया जा सकता है। इसका सबसे बड़ा उदाहरण रेडक्रॉस सोसाइटी है।
  
स्वास्थ्य सुविधाओं की चर्चा करते हुए इंद्र दत्त लखनपाल ने कहा कि प्रदेश सरकार इन सुविधाओं के विस्तार के लिए व्यापक कदम उठा रही है। इसके अलावा लोगों को मोबाइल स्वास्थ्य सेवा वाहन के माध्यम से चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध करवाने के लिए भी प्रदेश सरकार शीघ्र ही एक बड़ी योजना पर कार्य करेगी। 

विधायक ने शिविर के आयोजन के लिए रेडक्रॉस सोसाइटी को 25 हजार रुपये देने की घोषणा भी की। उन्होंने क्षेत्र के जरुरतमंद लोगों को सोसाइटी की ओर से आवश्यक सामग्री की किटें भी भेंट कीं।
    
इससे पहले रेडक्रॉस सोसाइटी की उपमंडलीय यूनिट के अध्यक्ष एवं एसडीएम शशिपाल शर्मा ने विधायक का स्वागत किया तथा यूनिट की विभिन्न गतिविधियों की जानकारी दी। पूर्व विधायक मनजीत सिंह डोगरा ने भी अपने विचार रखे। 

शिविर के दौरान मेडिसिन, स्त्री रोग, बाल रोग, ईएनटी और अन्य विशेषज्ञ डॉक्टरों ने लोगों का चैकअप किया तथा उन्हें दवाईयां वितरित कीं। इस अवसर पर बीडीओ रमेश चंद, राजीव पटियाल, ब्लॉक कांग्रेस महासचिव अश्वनी शर्मा, कांग्रेस नेता जगदीश ठाकुर और अन्य पदाधिकारी भी उपस्थित थे।