राशन के सामान की आड़ में कर रहे थे नशा तस्करी, 9 किलो भुक्की बरामद

राशन के सामान की आड़ में कर रहे थे नशा तस्करी, 9 किलो भुक्की बरामद
राशन के सामान की आड़ में कर रहे थे नशा तस्करी, 9 किलो भुक्की बरामद


यंगवार्ता न्यूज़ - पावंटा साहिब   30-March-2020

एक तरफ तो पूरा देश कोरोना वायरस के खौफ से सहमा हुआ है , दूसरी और नशे के सौदागर जिला में सक्रिय हो गए है।

कोरोना वायरस के कहर के चलते लॉकडाउन होने के बाद भी नशा तस्करों ने नशे की तस्करी करने के तरीके ईजाद कर लिए हैं। जानकारी के मुताबिक माजरा पुलिस स्टेशन के अंतर्गत आने वाले सिंबलवाड़ा रिजर्व फॉरेस्ट एरिया में पुलिस तथा वन विभाग द्वारा नाका लगाया गया था।

इसी दौरान पुलिस तथा वन विभाग की संयुक्त टीम ने एचआर 71जी - 8893 बाइक सवार दो लोगों को रोका। जब उनसे पूछताछ की गई तो उन्होंने बाइक पर रखी पेटियों में राशन का सामान बताया।

पुलिस ने जब पेटियों की तलाशी ली तो बेटियों के बीच राशन के सम्मान में से 9 किलो 114 ग्राम भुक्की बरामद हुई।

इसी बीच आरोपी जिन्होंने अपने मुंह पर मास्क लगाए हुए थे अंधेरे का फायदा उठाकर जंगल में भागने में कामयाब हो गए। पुलिस ने आरोपियों की तलाश की परंतु आरोपी अंधेरे का फायदा उठाकर बच निकलने में सफल रहे।

पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। आरोपियों की बाइक कब्जे में ले ली गई है।

वहीं मौके से एक मोबाइल भी बरामद हुआ है जिसकी कॉल डिटेल निकालने में पुलिस जुट गई है।

मामले की पुष्टि करते हुए सिरमौर के पुलिस अधीक्षक अजय कृष्ण शर्मा ने बताया कि मामला दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की जा रही है जल्द ही आरोपी पुलिस की गिरफ्त में होंगे।