राष्ट्रीय आजीविका मिशन पर विकास खंड कार्यालय शिलाई में एक कार्यशाला आयोजित 

विकासखंड शिलाई में राष्ट्रीय आजीविका मिशन के तहत एक कार्यशाला का आयोजन विकास खंड कार्यालय शिलाई में किया गया

राष्ट्रीय आजीविका मिशन पर विकास खंड कार्यालय शिलाई में एक कार्यशाला आयोजित 
राष्ट्रीय आजीविका मिशन पर विकास खंड कार्यालय शिलाई में एक कार्यशाला आयोजित 

 

यंगवार्ता न्यूज़ - शिलाई  11-08-2022

 

विकासखंड शिलाई में राष्ट्रीय आजीविका मिशन के तहत एक कार्यशाला का आयोजन विकास खंड कार्यालय शिलाई में किया गया। इस कार्यशाला में 15 ग्राम संगठन के अलावा बीस स्वयं सहायता समूह कि करीब 160 से अधिक महिलाओं ने हिस्सा लिया। 

 

कार्यक्रम में एलडीएम राजीव अरोड़ा , यूको बैंक शिलाई के प्रबंधक कमशन सोनम , सुनीता ठाकुर , एसबीआई के पंजाब सिंह , राजेंद्र शर्मा , खंड समन्वयक रामलाल और सुमन शर्मा आदि ने कार्यशाला में पहुंची महिलाओं को आजीविका मिशन और बैंक की कार्यप्रणाली के बारे में विस्तृत जानकारी दी। 

 

एक दिवसीय कार्यशाला में कार्यक्रम के प्रबंधक वीरेंद्र ठाकुर ने बताया कि हमें नौकरी नहीं बल्कि स्वरोजगार की ओर अग्रसर होना चाहिए। वीरेंद्र ठाकुर ने कहा की आजीविका कमाने के तीन साधन मुख्य साधन हैं। 

 

जिनमें स्वरोजगार , नौकरी और स्ववेतन आदि है। इस अवसर पर बैंक से आए एलडीएम और बैंक प्रबंधकों ने उपस्थित महिलाओं को बैंक की कार्यप्रणाली के बारे में जानकारी दें।