राष्ट्रीय टीबी दिवस पर नाहन में जागरुकता रैली,आशा वर्करों ने लोगो को किया जागरूक
राष्ट्रीय टीबी दिवस के मौके पर आज स्वास्थ्य खंड धगेडा द्वारा नाहन शहर में जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। इस मौके पर आशा कार्यकर्ताओं ने रैली के माध्यम नारेबाजी व स्लोगन के जरिए टीबी रोकथाम बारे सन्देश दिया
यंगवार्ता न्यूज़ - नाहन 24-03-2022
राष्ट्रीय टीबी दिवस के मौके पर आज स्वास्थ्य खंड धगेडा द्वारा नाहन शहर में जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। इस मौके पर आशा कार्यकर्ताओं ने रैली के माध्यम नारेबाजी व स्लोगन के जरिए टीबी रोकथाम बारे सन्देश दिया।
स्वास्थ्य खंड धगेड़ा की बीएमओ डॉ मोनीषा अग्रवाल ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि जागरूकता टीबी निकालते हुए लोगों को टीबी के प्रति जानकारी दी जा रही है।
उन्होंने कहा कि टीबी जागरूकता कार्यक्रम में हिमाचल प्रथम स्थान पर आया है और लोगों की जागरूकता के चलते प्रदेश में आज टीबी खत्म होने की कगार पर है ।
एक समय ऐसा था कि जब टीवी महामारी भयंकर रूप लिए थे लेकिन आज समय पर दवाइयां व उपचार लेने के चलते टीबी महामारी खत्म होने लगी है।
उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि अपने आसपास टीबी के रोगियों से भेदभाव ना करें और उन्हें आवश्यक दवाइयों समेत उनके खानपान का विशेष ध्यान रखें ताकि वह जल्द से जल्द इस बीमारी से मुक्त हो सकें।