राष्ट्रीय सेवा योजना के तहत हलांह विद्यालय में स्वयं सेवकों ने विद्यालय परिसर में की सफाई
यंगवार्ता न्यूज़ - शिलाई 11-10-2021
उपमंडल शिलाई शिक्षा खंड बकरास राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय हलांह राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयं सेवकों द्वारा शिक्षा निदेशक डॉ अमरजीत कुमार शर्मा, राष्ट्रीय सेवा योजना राज्य अधिकारी डॉक्टर एच एल शर्मा, शिक्षा उपनिदेशक जिला सिरमौर करमचंद धीमान के आदेशों की अनुपालना करते हुए क्लीन इंडिया अभियान के तहत विद्यालय परिसर की सफाई करवाई गई।
इस दौरान स्वयंसेवकों के द्वारा दीवारों में उगी घास तथा विद्यालय के इर्द-गिर्द भी सफाई करवाई गई। विद्यालय कार्यवाहक प्रधानाचार्य प्रवक्ता वाणिज्य राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम अधिकारी जिला समन्वयक सदस्य सलाहकार समिति हिमाचल प्रदेश रामभज शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि क्लीन इंडिया प्रोग्राम समूचे भारतवर्ष के साथ हिमाचल एवं जिला सिरमोर की सभी राष्ट्रीय सेवा योजना इकाइयों में 1 अक्टूबर से 31 अक्टूबर तक चलाया जा रहा है।
स्वयंसेवकों द्वारा अपने अपने गांव में पुश्तैनी बावड़ियों को भी साफ किया जाता है। जिला समन्वयक राम भज शर्मा ने बताया इस दौरान जितना भी कूड़ा कचरा इकट्ठा होगा।
उनको जिलाधीश जिला सिरमोर के कार्यालय तक पहुंचाया जाएगा। इस अवसर पर विद्यालय का समस्त स्टाफ एवं सभी स्वयंसेवक मौजूद रहे।