राहत : हिमाचल के 1.35 लाख लोगों को तीन माह मिलेगा मुफ्त गैस सिलेंडर

राहत : हिमाचल के 1.35 लाख लोगों को तीन माह मिलेगा मुफ्त गैस सिलेंडर

यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला    05 April 2020

प्रदेश के 1.35 लाख लोगों को मुफ्त गैस सिलेंडर मिलेगा। प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत गरीब परिवारों के बैंक खातों में सरकार ने रसोई गैस सिलेंडर खरीदने के पैसे डाल दिए हैं।

इन्हें तीन माह तक सिलेंडर के पैसे मिलेंगे। एक सिलेंडर का दाम 786 रुपये है। कोरोना वायरस के चलते कर्फ्यू और लॉकडान में गरीब परिवारों की आर्थिक मदद और सहारा देने के लिए अप्रैल, मई व जून माह के लिए राशि उनके बैंक खाते में आएगी।

साथ ही जनधन खाते में भी 500-500 रुपये आने शुरू हो गए हैं। जिनके खाते जीरो बैलेंस और पांच रुपये से कम है अभी उनके खाते में पैसे डाले गए हैं।

अन्य के खाते में राशि के आधार पर पैसे आएंगे। इंडियन ऑयल शिमला के क्षेत्रीय प्रबंधक आयुष का कहना है उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों के खाते में तीन माह तक सिलेंडर की कीमत के पैसे आएंगे।

कोरोना के कारण उत्पन्न स्थिति में इन परिवारों की मदद की जा रही है। सरकार ने डिपो में राशन लेने के लिए फोन काॅल या संदेश आने पर ही जाने का आदेश दिया है।

डिपो संचालक रोजजाना 30 से 40 लोगों को डिपो में बुलाएंगे। पहली से 20 तारीख तक गरीबी रेखा से नीचे रहने वाले व 20 के बाद गरीबी रेखा से ऊपर के लोगों को डिपो में राशन दिया जाएगा।