रेहड़ी फड़ी वालों को उचित जमीन करवाये जाए मुहैया, अभी तक नही हुई कोई कार्यवाही : वर्मा

रेहड़ी फड़ी वालों को उचित जमीन करवाये जाए मुहैया, अभी तक नही हुई कोई कार्यवाही : वर्मा

यंगवार्ता न्यूज़ - पांवटा साहिब   29-08-2021

पांवटा साहिब में सड़कों के किनारे अतिक्रमण के कारण शहर की सड़कों पर चल पाना दिन प्रतिदिन मुश्किल होता जा रहा है,इस बारे में बद्रीपुर के सभी व्यापारियों द्वारा पार्षदों के साथ बैठक भी हुई लेकिन सभी बातें अब कागजों के पन्नो तक सिमट कर रह गई हैं।

बता दे कि पांवटा नगर परिषद में पिछले 1 वर्ष के भीतर 400 से अधिक बाहरी राज्यों से आए लोगों ने अवैध अतिक्रमण सड़कों पर किया हुआ है। जिसके कारण लोगों को जान जोखिम में डालकर आवाजाही करनी पड़ रही है,ओर यह बात अभी तक अधिकारियों सहित एसडीएम के कानों तक पहुंच गई है। परंतु धरातल पर कोई कार्य नही हुआ है। 

बद्रीपुर जामनिवाला रॉड सहित आईपीएच ऑफिस के सामने पुरानी सब्जी मंडी ओर मुख्य बाजार में अतिक्रमण बाहरी राज्यों के लोगों द्वारा किया जा रहा है। जिसके कारण सड़कें संकीर्ण होती जा रही हैं।

दूसरी ओर बांगरन बाईपास से लेकर मुख्य बाजार तक डेढ़ सौ से अधिक बाहरी राज्यों के लोगों ने सड़क किनारे कब्जा किया है। जिसके कारण यह सड़क बेहद संकरी हो गई है। यहां से गुजर ना भी आम लोगों के लिए मुश्किल हो गया है। इस अतिक्रमण में यूपी, बिहार, हरियाणा, उत्तराखंड से आने वाले प्रवासियों द्वारा यह अतिक्रमण किया जा रहा है।

वहीं नगर परिषद अधिकारियों द्वारा ना तो इनके स्थाई एड्रेस वेरीफाई किए जा रहे हैं और ना ही इन्हें अतिक्रमण से रोका जा रहा है। नगर परिषद के कर्मचारियों एक कहना ये भी है कि व्यापार मंडल ने सख्त आदेश नगर परिषद को दिए हैं कि अतिक्रमण वालों को हटाया जाए जो बाहरी राज्यों से यहां आए हैं। 

ताकि सावधानी से लोग आवाजाहि कर सके। इस बाबत बद्रीपुर के स्थानीय व्यापारियों का कहना है कि पार्षदों के साथ भी बैठक हुई लेकिन कोई कार्यवाही नही हुई है ।