लुहरी प्रोजेक्ट की मंज़ूरी मोदी द्वारा हिमाचल को दिवाली उपहार : भाजपा
यंगवार्ता न्यूज़- शिमला 04-11-2020
हिमाचल प्रदेश :केंद्रीय वित्त एवं कॉरपोरेट अफ़ेयर्स राज्यमंत्री अनुराग सिंह ठाकुर एवं भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सुरेश कश्यप ने आर्थिक मामलों की कैबिनेट कमेटी ने लुहरी जल विद्युत परियोजना चरण-1 को मंजूरी देने के लिए प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी का आभार प्रकट किया है।
अनुराग ठाकुर एवं सुरेश कश्यप ने कहा “प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने हिमाचल प्रदेश को अपना दूसरा घर माना है और हिमाचल को सौग़ातें देने में कभी कोताही नहीं बरती है।आज आर्थिक मामलों की कैबिनेट कमेटी ने लुहरी जल विद्युत परियोजना चरण-1 को मंजूरी दे दी है। 210 मेगावाट क्षमता के इस प्रोजेक्ट को 1810 करोड़ की लागत से बनाया जाएगा।परियोजना के शुरू होने से 75 करोड़ यूनिट बिजली हर साल बनेगी।यह दिवाली से ठीक पहले हिमाचल प्रदेश के लिए एक बहुत बड़ी सौग़ात है और इसके लिए मैं प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी का आभार प्रकट करता हूँ”
इस पावर प्रोजेक्ट से लूहरी हाइड्रो प्रोडेक्ट से दो हजार लोगों को प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष तौर पर रोजगार के मौके प्राप्त होंगे और साथ ही साथ साथ ही हिमाचल प्रदेश को 1140 करोड़ रुपये की बिजली मुफ्त मिलेगी।हाल ही में मोदी सरकार ने हम सभी की बहुप्रतिक्षित 66 मेगावाट की धौलासिद्ध जलविद्युत परियोजना के लिए 687 करोड़ रुपए के निवेश के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है जो हिमाचल में हज़ारों रोज़गार के अवसर लेकर आएगा”