विजिलेंस ने एफएसएल जांच को भेजे आरोपियों से बरामद किये 12 मोबाइल-लैपटॉप, आठ पर चार्जशीट दायर करेगी

जेओएआईटी पेपर लीक मामले में विजिलेंस आठ आरोपियों के खिलाफ पहली चार्जशीट दायर करेगी । 60 दिन के बाद 21 फरवरी को विजिलेंस पेपर लीक मामले की पहली चार्जशीट दायर करेगी। जेओएआईटी पेपर लीक मामले में कर्मचारी चयन आयोग की महिला कर्मी उमा आजाद सहित आठ लोगों को गिरफ्तार किया

विजिलेंस ने एफएसएल जांच को भेजे आरोपियों से बरामद किये 12 मोबाइल-लैपटॉप, आठ पर चार्जशीट दायर करेगी
 
यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला  14-02-2023

जेओएआईटी पेपर लीक मामले में विजिलेंस आठ आरोपियों के खिलाफ पहली चार्जशीट दायर करेगी । 60 दिन के बाद 21 फरवरी को विजिलेंस पेपर लीक मामले की पहली चार्जशीट दायर करेगी। जेओएआईटी पेपर लीक मामले में कर्मचारी चयन आयोग की महिला कर्मी उमा आजाद सहित आठ लोगों को गिरफ्तार किया है। इसमें निखिल, नितिन, नीरज, संजीव, अजय, तनु और शशिपाल शामिल हैं। 
 
 
विजिलेंस मामले की जांच के लिए 12 मोबाइल और तीन लैपटॉप एफएसएल में भेजे हैं। एफएसएल की रिपोर्ट में आरोपियों के मोबाइल और लैपटॉप से भी कई अहम खुलासे हो सकते हैं। जेओए आईटी पेपर लीक मामले में पकड़ी गई राशि सहित अन्य संपत्ति करीब 38 लाख रुपए तक पहुंच गई है। विजिलेंस को जांच में आरोपी एजेंट के तार कई लोगों से जुड़े हुए मिले हैं। 
 
 
विजिलेंस ने पेपर लीक मामले में अभी तक करीब आठ लोगों को गिरफ्तार किया है। विजिलेंस आरोपियों के बैंक खातों की डिटेल भी खंगाल रही है। विजिलेंस को बैंक खातों की जांच में 50 हजार से एक लाख रुपए तक कई ट्रांजेक्शन मिले हैं। पेपर लीक मामले में और भी गिरफ्तारियां हो सकती हैं। गौर हो कि पेपर लीक मामले में गिरफ्तार की गई आरोपी महिला कर्मचारी पिछले करीब तीन साल से कर्मचारी चयन आयोग की सीक्रेसी ब्रांच में तैनात थी।
 
 
ऐसे में अब विजिलेंस इसकी भी जांच कर रही है कि इससे पहले आयोजित की गई परीक्षाओं के कितने पेपर लीक हुए हैं। पिछली परीक्षाओं की जांच के लिए विजिलेंस ने बाकायदा एसआईटी भी गठित की है। एडीजीपी विजिलेंस सतवंत अटवाल त्रिवेदी का कहना है कि पेपर लीक मामले में गिरफ्तार आठ आरोपियों के खिलाफ पहली चार्जशीट तैयार की जा रही है। आठ आरोपियों के खिलाफ 21 फरवरी को चार्जशीट दायर की जाएगी। एडीजी ने कहा कि पेपर लीक मामले में विजिलेंस की जांच अभी जारी है अभी और भी गिरफ्तारियां हो सकती हैं।