पांवटा दून में टाइगर की दस्तक , वायरल वीडियो के बाद फुट प्रिंट क्लेक्ट करने में जुटा वन विभाग
पांवटा साहिब के बद्रीपुर पंचायत से टाइगर का एक वीडियो वायरल हुआ है, जिसके कारण बद्रीपुर पंचायत के लोग दहशत में जी रहे हैं। मात्र तीन सेकेंड के वीडियो ने लोगों के मन में भय पैदा कर दिया है। जानकारी के मुताबिक रात के समय टाइगर को देखा गया, यह भनक जब वन विभाग के कानों में पड़ी
गौरव शर्मा - पांवटा साहिब 13-02-2023
पांवटा साहिब के बद्रीपुर पंचायत से टाइगर का एक वीडियो वायरल हुआ है, जिसके कारण बद्रीपुर पंचायत के लोग दहशत में जी रहे हैं। मात्र तीन सेकेंड के वीडियो ने लोगों के मन में भय पैदा कर दिया है। जानकारी के मुताबिक रात के समय टाइगर को देखा गया, यह भनक जब वन विभाग के कानों में पड़ी तो टीम मौके पीआर पहुंची। साथ ही पंचायत में कैमरे लगा कर लोगो को जागरूक करते हुए बताया की डरने की जरूरत नहीं है।
बता दे कि टाइगर आने का वीडियो तो मात्र 3 सेकंड का है पर इस वीडियो ने शहर और पंचायतों में दहशत का माहौल बना दिया है। पांवटा साहिब के एक व्हाट्सएप ग्रुप पर आए टाइगर के 3 सेकंड का वीडियो वायरल अंधेरे का है। लोग बता रहे हैं कि यह वायरल वीडियो फ्रंटियर कंपनी के नजदीक का है। वहीं इस बारे में स्थानीय निवासी गुरजीत सिंह ने बताया कि फ्रंटियर के बैक साइड में यह वीडियो बनाया गया है।
कुछ सुरक्षा गार्ड्स के द्वारा इस टाइगर का वीडियो बड़ी मुश्किलों से बनाया गया। सुरक्षा गार्ड्स में भी इतना खौफ था कि वह 3 सेकंड से ज्यादा का वीडियो नहीं बना पाए। इस बारे में डीएफओ पांवटा साहिब सौरभ झाखड़ से बात की गई तो उन्होंने कहा कि कोई भी टाइगर इंसानों के नजदीक नहीं जाता। सिर्फ मैन इटर ही बस्तियों के नजदीक जा सकता है।
उन्होंने कहा कि जो 3 सेकंड की वीडियो है इसमें पता नहीं चल पा रहा की यह टाइगर है कि लेपड़। उन्होंने कहा की अभी यह भी कंफर्म नहीं है कि यह वीडियो कहां की है। उन्होंने कहा की वन विभाग की टीम मौके पर गई। जमीन पर मिले फुट प्रिंट कलेक्ट किये गए हैं साथ ही मौके पर कैमरे भी लगाए जा रहे है।