वाह रे ! जयराम सरकार आज भी बांस के कीलटे के सहारे मरीज की जान

वाह रे ! जयराम सरकार आज भी बांस के कीलटे के सहारे मरीज की जान

आज़ादी के सात दशक बाद भी नही फ़ाइल गाँव को नही मिली सड़क

यंगवार्ता न्यूज़ - नाहन 10-05-2020

भले ही सरकार हर गांव को सड़क सुविधा से जोड़ने के दावे करती हो मगर हकीकत यह है कि आज भी सड़क सुविधा ना मिलने से लोग कई परेशानियां उठा रहे है।आज जो तस्वीरें हम आपको दिखा रहे हैं यकीन मानिए उसे देखकर आप भी हैरान हो जाएंगे।

तस्वीरें रेणुका विधानसभा क्षेत्र के फाइल गांव की है तस्वीरों में साफ देखा जा सकता है कि लोग कैसे एक महिला को उठाकर ले जा रहे है दरअसल गांव की यह महिला अचानक बीमार पड़ गई जिसे लोगों द्वारा अस्पताल पहुंचाया जा रहा है अस्पताल ले जाने के लिए बांस से बने कीलटे का सहारा लिया जा रहा है लोग कीलटे में महिला डालकर उसे पीठ में उठाकर अस्पताल की तरफ ले जा रहे है।

स्थानीय लोगों का कहना है कि जब भी कोई यहां बीमार पड़ता है तो इसी तरीके से उसे अस्पताल पहुंचाना पड़ता है क्योंकि यहां सड़क की सुविधा नहीं है। क्षेत्र के लोगों की माने तो यह गांव मुख्य सड़क से करीब 3 से 4 किलोमीटर दूर है।

ऐसे में तंग रास्तों से मरीजों को सड़क तक पहुंचाना कितना कठिन होगा इसका अंदाजा लगाया जा सकता है। इस रास्ते से जाना इतना मुश्किल है कि मरीज को ले जा रहे लोगों की भी जान पर बन आती है।

लोगों का कहना है कि सड़क सुविधा ना होने से उन्हें कई तरह की दिक्कतें पेश आती है लोगों कि सरकार सेेे मांग है। गांव तक इतनी सड़क बनाई जाए की लोगों को कम से कम एंबुलेंस सुविधा तो मिले।

इस गांव में जब भी कोई व्यक्ति बीमार पड़ता है तो इस तरह की तस्वीरें यहां अक्सर पेश आती है। देखना होगा कि कब सरकार और नुमाइंदे कुम्भकर्णी नींद से जागते हैं और लोगों को यहां सड़क सुविधा मिल पाती है।