शिमला की अनाज मंडी में अखरोट की सप्लाई पहुंचना शुरू अच्छे दाम मिलने से कारोबारी खुश
प्रदेश में दीवाली से पहले शिमला की अनाज मंडी में अखरोट और अनारदाना की सप्लाई पहुंचना शुरू .......
यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला 29-10-2021
प्रदेश में दीवाली से पहले शिमला की अनाज मंडी में अखरोट और अनारदाना की सप्लाई पहुंचना शुरू हो गई है। बाकी ड्राई फ्रूट्स के दाम को देखते हुए बढ़िया क्वालिटी के अखरोट को भी इस बार अच्छे रेट मिल रहे हैं।
अनाज मंडी के कारोबारियों की मानें तो बढ़िया क्वालिटी के अखरोट को 220 से 250 रुपये प्रति किलो तक रेट मिल रहे हैं।इससे किसान भी खुश हैं। रिटेल में यही अखरोट 400 से 450 रुपये प्रति किलो की दर से बिक रहा है।
अनाज मंडी में स्थानीय गांवों से मीडियम क्वालिटी का अखरोट भी काफी मात्रा में आ रहा है। इसके थोक रेट 120 से 190 रुपये प्रति किलो है।
स्थानीय अखरोट के अलावा कश्मीरी अखरोट भी अनाज मंडी में पहुंच रहा है। हालांकि, बढ़िया क्वालिटी वाला कश्मीरी अखरोट अभी मंडी में नहीं आ रहा है, लेकिन छोटा अखरोट आ रहा है।
इसके रेट 80 से 140 रुपये प्रति किलो है। कारोबारियों के अनुसार बड़ा कागजी कश्मीरी अखरोट शिमला की मंडी में कम ही आता है। यहां ज्यादातर सोलन, सिरमौर, कुल्लू, और जिला शिमला के ग्रामीण इलाकों का अखरोट पहुंचता है।
कारोबारियों का कहना है कि इस बार अखरोट की क्वालिटी ज्यादा अच्छी नहीं है। यदि क्वालिटी बेहतर हो तो दूसरे ड्राई फ्रूट्स की तरह अखरोट को भी अच्छे रेट मिलना तय है।
शहर की अनाज मंडी में अनारदाना की सप्लाई भी आ रही है। अनारदाना के रेट इस बार 300 से 400 रुपये प्रति किलो है। कारोबारियों के अनुसार इस बार भी अनारदाना के रेट लगभग बीते साल के बराबर ही है।
अनाज मंडी एसोसिएशन के अध्यक्ष दीपक श्रीधर ने कहा कि पिछले एक हफ्ते से अखरोट और अनारदाना की सप्लाई बढ़ी है।