शिमला के बाजार व दफ़्तर दो दिन के लिए बन्द, बाज़ारों को किया जा रहा सेनेटाइज़
डीसी शिमला ने टीम सहित बाज़ारों का किया औचक निरीक्षण
यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला 24-04-2021
कोविड-19 को देखते हुए राजधानी शिमला के बाज़ार व दफ़्तर दो दिन के लिए बन्द रखे गए है। जिसका असर शिमला में देखने को मिला। हालांकि लोगों की आवाजाही व वाहनों पर प्रतिबंध नही है।
बाबजूद इसके बाज़ारों में लोगों की भीड़ न के बराबर नज़र आई। शिमला में खास बात ये रही को शराब की दुकानें भी बन्द रही। शिमला में लॉक डाउन नही है लेकिन लॉक डाउन जैसे हालात नज़र आए। शिमला में पर्यटक तक नज़र नही आ रहे है। बाज़ारों में सेनेटाइज़ेशन किया गया।
डीसी शिमला आदित्य नेगी टीम सहित बाज़ारों का निरीक्षण करने पहुंचे। शिमला में हॉटेल, ढाबे व ज़रूरी सामान की दुकानें तो खुली, लेकिन ग्राहक न के बराबर नज़र आए। डीसी शिमला ने बताया कि जो आदेश बाज़ारो को बंद रखने के दिए गए थे।
उसका सभी लोग पालन कर रहे है। यदि कोई नियमों की अवहेलना करते पाया गया तो उसके ख़िलाफ़ कड़ी कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने कहा कि लोग हाथ धोने के साथ साथ मास्क लगाने व अन्य नियमों का पालन करें ताकि आप वायरस की चपेट में न आएं।