श्री साई मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल एवं ट्रामा सेंटर में कान के छेद की सफल सर्जरी

श्री साई मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल एवं ट्रामा सेंटर में कान के छेद की सफल सर्जरी

यंगवार्ता न्यूज़ - नाहन   16-01-2021

श्री साई मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल एवं ट्रामा सेंटर, नाहन के नाक, कान एवं गला रोग विभाग में कान में छेद की सफल सर्जरी की गयी। डॉ अनूप कुमार रॉय, नाक, कान एवं गला रोग विशेषज्ञ द्वारा कान के पर्दे में छेद का ऑपरेशन के माध्यम से सफल इलाज किया गया।   

डॉ अनूप कुमार रॉय ने बताया की इस केस में ३० वर्षीय युवक के कान से कम सुनाई देता था व  उसका कान निरंतर बहता रहता था। चेकअप के बाद पता चला की युवक के बांय कान के पर्दे में छेद होने के कारण ऐसा हो रहा है।  
 
डॉ अनूप कुमार रॉय ने बताया कान के पर्दे में छेद का मतलब व्यक्ति के कान के अंदर टिम्पेनिक मेम्ब्रेन का फटना होता है। टिम्पेनिक मेम्ब्रेन एक पतला टिशू होता है जो आपके मध्य कान व् भीतरी कान को विभाजित करता है। 

जब ध्वनि तरंगे आपके कान में प्रवेश करती है तब इस मेम्ब्रेन में कम्पन होती है जो हमें सुनने में मदद करती है।तो यदि कान में छेद होता है तो आपके सुनने की क्षमता पर प्रभाव पड़ता है।  

इस केस में हमने युवक को सुन किया और बिना दर्द के टिम्पेनोप्लास्टी सर्जरी के माध्यम से इलाज किया। टिम्पेनोप्लास्टी सर्जरी में कान को बाहर से चीरा लगाकर खोला जाता है। जहाँ से ऑपरेशन के माध्यम से कान के पर्दे में हुए छेद को बंद किया जाता है।  

उन्होंने ने कहाँ की नाक ,कान, गले से सम्बंधित रोगो के लिए श्री साई मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल एवं ट्रामा सेंटर, नाहन में वो प्रत्येक शनिवार एवं रविवार को अपनी सेवाएं दे रहे है।  

नाक ,कान गले से सम्बंधित गंभीर रोगो का इलाज नाहन में ही उपलबध है।  अब किसी भी गंभीर समस्या के लिए रोगी को नाहन से बाहर जाने की कोई आवशयकता नहीं है।  

श्री साई मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल एवं ट्रामा सेंटर में हर गंभीर से गंभीर बीमारी का इलाज सफलता पूर्वक किया जा रहा है। अस्पताल में इएसआई और हेल्थ केयर कार्ड पर पर इलाज किया जाता है।