शिलाई क्षेत्र के कफोटा बाजार और आसपास क्षेत्र के लोग धूल मिट्टी से परेशान 

शिलाई क्षेत्र के कफोटा बाजार और आसपास क्षेत्र के लोग धूल मिट्टी से परेशान हैं। क्षेत्र में आजकल एनएच 707 के चौड़ीकारण का काम चल रहा है, मगर काम कर रही कंपनी यहां न मिट्टी का सही निस्तारण कर रही

शिलाई क्षेत्र के कफोटा बाजार और आसपास क्षेत्र के लोग धूल मिट्टी से परेशान 

यंगवार्ता न्यूज़ - शिलाई      18-12-2022

शिलाई क्षेत्र के कफोटा बाजार और आसपास क्षेत्र के लोग धूल मिट्टी से परेशान हैं। क्षेत्र में आजकल एनएच 707 के चौड़ीकारण का काम चल रहा है, मगर काम कर रही कंपनी यहां न मिट्टी का सही निस्तारण कर रही है न ही सड़कों सड़क पर पानी का छिड़काव कर रही है। 

जिसकी वजह से दिन रात धूल के गुबार उड़ते रहते हैं। सड़क के आसपास गांव और बाजारों में मिट्टी घुसती रहती है। धूल मिट्टी से सना पशु चारा खाने से पशु भी बीमार हो रहे हैं।
  
वीओ- कफोटा और आसपास के क्षेत्रों के लोग आजकल धूल मिट्टी से खासे से परेशान हैं। यह धूल मिट्टी राष्ट्रीय राजमार्ग 707 से उड़कर घरों, दुकानों और घासनियों आदि में फैल रही है।दरअसल राष्ट्रीय राजमार्ग 707 पर चौड़ीकरण का कार्य चल रहा है।जिसकी वजह से पहाड़ को काटा जा रहा है। 

कटिंग से निकलने वाली मिट्टी सड़कों पर वाहन चलने से उड़ने लगती है। यह मिट्टी कफोटा बाजार में दुकानों के साथ-साथ सड़क के आस-पास के गांव में घरों में घुसकर गंदगी फैला रही है। जबकि सड़क के दोनों तरफ घास नियमों में पशु चारा बुरी तरह से प्रदूषित हो रहा है। 

प्रदूषित पशु चारे से पशुओं के बीमार होने की संभावना बनी रहती है। हालांकि कटिंग के साथ नियम यह है कि सड़कों पर लगातार पानी का छिड़काव किया जाएगा, ताकि मिट्टी ना उड़े। मगर यहां काम कर रही कंपनी बेहद लापरवाह रवैया अपनाए हुए है। नियम के नाम पर यदा-कदा पानी छिड़ककर इतिश्री कर दी जाती है। 

जबकि धूल मिट्टी लगातार लोगों को परेशान कर रही है। कंपनी और प्रशासन से बार-बार शिकायत करने पर भी समस्या का समाधान नहीं होने से लोग बेहद परेशान हैं। लोग मांग कर रहे हैं कि स्थानीय प्रशासन यहां सड़क का चौड़ीकरण का काम कर रही कंपनी को सख्त निर्देश दें और सड़क पर लगातार पानी छिड़का जाए ताकि लोगों को धूल मिट्टी से निजात मिले।