स्कूल शिक्षा बोर्ड ने 12वीं के भूगोल विषय की परीक्षा तिथि की घोषित
यंगवार्ता न्यूज़ - धर्मशाला 30-05-2020
हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड ने 12वीं कक्षा के भूगोल विषय की परीक्षा तिथि घोषित कर दी है। भूगोल विषय की परीक्षा आठ जून को सुबह 8:45 से लेकर दोपहर 12:00 बजे तक होगी।
इस परीक्षा के लिए नियमित विद्यार्थियों के लिए 210 जबकि राज्य मुक्त विद्यालय(एसओएस) के विद्यार्थियों के लिए 93 केंद्र बनाए गए हैं। परीक्षा संचालन में नियुक्त किए गए सभी स्टाफ को मास्क पहनना अनिवार्य होगा।
बता दें कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए लागू लॉकडाउन-कर्फ्यू की वजह से इस विषय की परीक्षा नहीं हो पाई थी। अब बोर्ड ने इसकी आगामी तिथि घोषित की है।
इसके अलावा विद्यार्थियों को भी परीक्षा देने से पहले सैनिटाइजर या साबुन से हाथ धोने के बाद ही प्रवेश दिया जाएगा। बोर्ड के अध्यक्ष डॉ. सुरेश कुमार सोनी ने इसकी पुष्टि की है।