यंगवार्ता न्यूज़ - शिलाई 10-12-2021
राष्ट्रीय सेवा योजना द्वारा एनएसएस द्वारा राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला शिलाई में सात दिवसीय एनएसएस शिविर आयोजित किया जा रहा है। शिविर का शुभारंभ स्कूल के प्रधानाचार्य मुंशीराम वर्मा ने किया।
एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी दीप राम शर्मा ने बताया कि इस शिविर में 62 छात्र-छात्राएं भाग ले रहे हैं, जिनमें 39 छात्राएं जबकि 23 शामिल है।
दीप राम शर्मा ने कहा कि शिविर के दौरान एनएसएस कार्यकर्ताओं द्वारा स्कूल परिसर , छात्रावास और गोद लिए गए शिलाई गांव में सफाई अभियान चलाया जाएगा।
साथ ही इस कैंप में छात्रों को एनएसएस की जानकारी दी जाएगी। इसके अलावा छात्रों को दैनिक कार्य , शैक्षणिक , खेल गतिविधियां एवं बौद्धिक गतिविधियों के बारे में दिखाया जाएगा।