स्थानीय व्यापरियों की मदद से पकड़ा एटीएम चोरी का आरोपी 

गत वीरवार को पांवटा साहिब के मुख्य बाजार में गीता भवन के निकट एसबीआई एटीएम में शातिर चोरों ने चोरी को अंजाम दिया, वह अब पुलिस की गिरफ्त में हैं

स्थानीय व्यापरियों की मदद से पकड़ा एटीएम चोरी का आरोपी 
 
यंगवार्ता न्यूज़ - पांवटा साहिब  16-04-2022
 
गत वीरवार को पांवटा साहिब के मुख्य बाजार में गीता भवन के निकट एसबीआई एटीएम में शातिर चोरों ने चोरी को अंजाम दिया, वह अब पुलिस की गिरफ्त में हैं। उसी चोर को फल खरीदते हुए दुकानदारों ने दबोचा और पुलिस वालों के हवाले किया।
 
स्थानीय व्यवसायी अजय अग्रवाल ने बताया कि उनके दुकान के सामने एटीएम में चोरी हुई थी जिस कारण सीसीटीवी फुटेज उनकी दुकान में लगे कैमरे में कैद हो गया था और सीसीटीवी फुटेज आसपास के सभी दुकानदारों को दिखाया गया। चोरी को अंजाम देने के दो दिन उपरांत जब आरोपी उसी जगह फ्रूट वाली रेहड़ी पर फ्रूट खरीदने आया तो रेहड़ी वाले ने चोर को पहचान अजय संसरवाल को यह बात बताई तो उन्होंने चोर को अपनी दुकान में बैठा कर पुलिस को सूचित किया।
 
पुलिस ने मौके पर पहुंच चोर को हिरासत में लिया साथ ही आरोपी ने अपना जुर्म कबूल किया।आरोपी ने बताया कि वह पंजाब का रहने वाला है व इंजीनियरिंग पूरी कर चुका है और कुछ समय शिलाई में नौकरी भी करी। पांवटा डीएसपी वीर बहादुर ने बताया आरोपी को हिरासत में ले लिया गया है जिसे आज कोर्ट में पेश किया गया।