यंगवार्ता न्यूज़ - नाहन 26-10-2020
सामाजिक बुराइयों को दूर कर समाज को सभ्य बनाने में सेवानिवृत्त सैनिक संगठन अपनी विशेष भूमिका निभाएगा। जिसके लिए सेवानिवृत्त सैनिक संगठन ने अपनी तैयारियां शुरू कर दी है।
मीडिया से बात करते हुए चेयरमैन हिमाचल प्रदेश निजी शिक्षण नियामक आयोग मेजर जनरल अतुल कौशिक ने बताया कि जिला में बड़ी संख्या में सेवानिवृत्त सैनिक है। समाज को बेहतर बनाने के लिए सेवानिवृत्त सैनिक अपना बेहतर योगदान दे सकते हैं। इसी कड़ी में जिला स्तर पर सेवानिवृत्त सैनिकों का संगठन बनाया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि यह संगठन शिक्षा के क्षेत्र में पारदर्शिता लाने के लिए पैरंट यूनियन के साथ मिलकर काम करेगा दूसरा युवाओं को नशे से दूर रखने में अपना सहयोग देगा। सेवानिवृत्त मेजर जनरल एवं चेयरमैन हिमाचल प्रदेश निजी शिक्षा नियामक आयोग ने बताया कि सैनिक संगठन ग्रामीण स्तर पर युवाओं के लिए खेल मैदान बनाने और युवाओं का रुझान खेल के प्रति बढ़ाने में भी अपनी अहम भूमिका निभाएगा।
उन्होंने बताया कि स्कूलों में एनसीसी को कंपलसरी तौर पर लागू करने के लिए भी सरकार से आग्रह किया जाएगा। बच्चों में शुरू से सेना का जो डिसिप्लिन और संस्कार है बच्चों में पैदा किया जा सके ताकि यह बच्चे आने वाले समय में अपना और देश का नाम रोशन कर सकें।
इससे पूर्व उन्होंने सेवानिवृत्त सैनिकों के साथ बैठक की और सामाजिक बुराइयों से संबंधित विभिन्न मुद्दों पर चर्चा और कैसे इन बुराइयों को दूर किया जा सकता है इस पर भी सैनिकों की राय जानी।