सफल रहा जनता कर्फ्यू, लोगों ने दिया भरपूर सहयोग : जयराम

सफल रहा जनता कर्फ्यू, लोगों ने दिया भरपूर सहयोग : जयराम

यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला 22-March-2020

कोरोना वायरस के बढ़ते असर को देखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 22 मार्च को जनता कर्फ्यू का एलान किया, जिसका असर देशभर में नजर आ रहा है।

हिमाचल प्रदेश में भी रविवार सुबह से ही जनता कर्फ्यू का असर देखने को मिल रहा है। लोग अपने घरों में बंद हैं और हमेशा गुलजार रहने वाली सड़कें आज सूनी पड़ गई हैं।

लगभग सभी शहरों का यही हाल है। हिमाचल प्रदेश में जनता कर्फ्यू सफल रहा। दिनभर दुकानें, व्यापारिक संस्थान, होटल, ढाबे और रेस्तरां सब बंद रहे।

बसों और ट्रेनों के पहिये भी थमे रहे। लोग भी घरों में ही दुबके रहे। जैसे ही शाम के पांच बजे लोगों ने घरों की बालकनी में आकर कोरोना वायरस के योद्धाओं के लिए शंख, थालियां और घंटिया बजाकर प्रोत्साहित किया।

जनता कर्फ्यू को सफल बनाने के लिए प्रदेश के लोगों ने भरपूर सहयोग दिया। राजधानी शिमला में पांच बजते ही लोग घरों से बाहर निकले। लोगों ने शंख बजाया।

कइयों ने थाली और घंटी बजाई। शिमला के माल रोड पर लगा सायरन भी बजा। पूरे प्रदेश में एक स्फूर्ति का एहसास हुआ। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने रविवार दोपहर को आम लोगों से सोशल मीडिया पर कहा कि जनता के कर्फ्यू को सफल बनाने के लिए प्रदेश के लोगों का भरपूर सहयोग मिल रहा है।

उन्होंने अपील की कि अभी भी कुछ लोग बिना किसी कारण के सड़कों पर निकल रहे हैं। उनका जनता से अनुरोध है कि इस कर्फ्यू का कड़ाई से पालन किया जाए। उन्होंने कहा कि इस कर्फ्यू को 23 मार्च सुबह सात बजे तक सफल बनाने को सरकार का सहयोग दिया जाए।