सामाजिक, धार्मि, विवाह व अन्य समारोह मेें कोविड दिशा  का अनुपालन जरूरी

सामाजिक, धार्मि, विवाह व अन्य समारोह मेें कोविड दिशा  का अनुपालन जरूरी

यंगवार्ता न्यूज़ - राजगढ  03-08-2021

कोविड-19 की स्थिति से निपटने के लिए स्वास्थ्य विभाग तथा अन्य संबंधित विभागों द्वारा किए जा रहे कार्याें की समीक्षा बैठक उपमंडल अधिकारी के कक्ष में उपमंडल अधिकारी राजगढ़ सुरेंद्र मोहन की अध्यक्षता में आयोजित की गई।

एसडीएम ने कोविड-19 की स्थिति को देखते हुए लोगों से आहवान किया कि सरकार और जिला प्रशासन द्वारा जारी मानक संचालन प्रक्रियाओं का अनुपालन करें तभी इस संक्रमण को फैलने से रोका जा सकता है। 

उन्होंने कहा कि मंदिर में आने वाले श्रद्धालु सही ढंग से मास्क पहनकर केवल दर्शन व माथा टेक सकते हैं। धामिक स्थलों व सार्वजनिक स्थलों पर सामाजिक दूरी की अनुपालना सुनिश्चित करें और मास्क अवश्य पहने अन्यथा प्रशासन व पुलिस द्वारा मास्क नहीं पहनने पर चालान किया जाएगा।

उन्होंने स्वास्थ्य विभाग द्वारा उपमंडल के विभिन्न स्वास्थ्य केंद्रो में कोविड-19 सैंपलिंग की संख्या में बढ़ौती पर सन्तोष व्यक्त करते हुए कहा कि इसी प्रकार नियमित आधार पर सैंपलिंग व कोरोना संक्रमण को नियन्त्रित करने संबंधी गतिविधियों को जारी रखने और राजगढ़ अस्पताल में सप्ताह में दो दिन सोमवार व शुक्रवार को लोगों का आरटीपीसीआर टेस्ट करवाने के भी निर्देश दिए। 

इस अवसर पर तहसीलदार कपिल तोमर, एसएचओ बलदेव सिंह ठाकुर, चिकित्सा अधिकारी सिम्मी शर्मा, खण्ड समन्वयक एम.के. कौशल, कनिष्ठ अभियन्ता नगर पंचायत मोहन लाल, एमएचएस नरेंद्र मैहता सहित पर्यवेक्षक बाल विकास परियोजना प्रदीप कुमार उपस्थित रहे।