सामुदायिक भवन में आतिशबाजी में आग लगने से जोरदार धमाका, दीवारें टूटी, चार कामगार जख्मी 

हिमाचल प्रदेश के सोलन जिले के बद्दी के दशहरा मैदान में बने सामुदायिक भवन के एक कमरे में आतिशबाजी में आग लगने से जोर से धमाका हुआ जिससे सामुदायिक भवन की दीवारें टूट गईं

सामुदायिक भवन में आतिशबाजी में आग लगने से जोरदार धमाका, दीवारें टूटी, चार कामगार जख्मी 

यंगवार्ता न्यूज़ - सोलन       03-10-2022

हिमाचल प्रदेश के सोलन जिले के बद्दी के दशहरा मैदान में बने सामुदायिक भवन के एक कमरे में आतिशबाजी में आग लगने से जोर से धमाका हुआ जिससे सामुदायिक भवन की दीवारें टूट गईं। 

हादसे में चार कामगार घायल हुए हैं। घायलों को बद्दी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। हादसा उस दौरान हुआ जब कामगार खाना खा रहे थे। इस सामुदायिक भवन में दशहरे की तैयारियों को लेकर रंग रोगन का कार्य चल रहा था। यदि कमरे के अंदर लोग होते तो जान-माल का नुकसान हो सकता था। 

सूचना मिलते ही बद्दी एसपी मोहित चावला, एसडीएम नालागढ़, एएसपी नरेंद्र कुमार, थाना प्रभारी दया राम ठाकुर अपनी टीम के साथ घटना स्थल का दौरा किया और जांच कार्य में जुट गए। फोरेंसिक टीम ने भी मौके पर है।