सामान बेचने का झांसा देकर व्यक्ति से 5 लाख 10 हजार रुपये की ठगी

सामान बेचने का झांसा देकर व्यक्ति से 5 लाख 10 हजार रुपये की ठगी

यंगवार्ता न्यूज़ - ऊना   04-01-2021

ऊना के कांगड़ के व्यक्ति से सामान बेचने का झांसा देकर 5 लाख 10 हजार रुपये की ठगी का मामला सामने आया है।

पीड़ित व्यक्ति ने मामले की शिकायत पुलिस के पास दर्ज करवाई है। व्यक्ति की शिकायत के आधार पर तीन लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर मामले की आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।

गुरमेल चंद पुत्र प्रीतम चंद ने शिकायत दर्ज करवाई है कि सरवजीत सिंह पुत्र हरभजन सिंह, निवासी राजोवाल आदमपुर, पंजाब और लखवीर सिंह पुत्र बलकार सिंह निवासी गांव कुठेड़ा, राधा कृष्ण पुत्र राज कुमार निवासी सैंसोवाल, ऊना ने आपस में मिलकर उसे अपनी कंपनी का सामान बेचने का झांसा देकर पांच लाख 10 हजार रुपये इससे ऐंठ लिए।  

आरोप है कि जब इसने उपरोक्त व्यक्तियों से पैसे वापस मांगे तो तीनों ने झूठे हस्ताक्षर करके एक चैक उसे दे दिया।

जब उसने चैक बैंक में लगाया तो पैसे देने से मना कर दिया। उधर, डीएसपी हरोली अनिल मेहता का कहना है कि पुलिस ने पीड़ित व्यक्ति की शिकायत के आधार पर आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर मामले की आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।