सरकार को आउट सोर्स कर्मचारियों का डाटा उपलब्ध करवा रहे ठेकेदार 

जिला स्तरीय आउटसोर्स कर्मचारी यूनियन की एक बैठक नाहन में संपन्न हुई।

सरकार को आउट सोर्स कर्मचारियों का डाटा उपलब्ध करवा रहे ठेकेदार 
 जिला स्तरीय बैठक में आउटसोर्स कर्मचारियों ने मांगों को लेकर किया मंथन

यंगवार्ता न्यूज़ - नाहन   02-01-2022
 
जिला स्तरीय आउटसोर्स कर्मचारी यूनियन की एक बैठक नाहन में संपन्न हुई। बैठक में आउटसोर्स पर तैनात कर्मचारियों का डाटा समय पर सरकार को उपलब्ध ना करवाए जाने को लेकर विस्तार से चर्चा की गई ।
 
बैठक में आउटसोर्स कर्मचारियों ने अपनी मांगों को लेकर मंथन किया। आउटसोर्स कर्मचारियों ने कहा कि सरकार ने हाल ही में आउटसोर्स कर्मचारियों के लिए एक कमेटी गठित की है जो इन कर्मचारियों का डाटा सरकार के समक्ष रखेगी ।
 
परंतु अभी तक प्रदेश के करीब 40 हजार कर्मचारियों का डाटा सरकार के समक्ष नहीं रखा गया है ।  इन कर्मचारियों का कहना है कि जल्द से जल्द बचे हुए आउटसोर्स कर्मचारियों का डाटा सरकार को सौंपा जाए । ताकि इस नव वर्ष में सरकार उन्हें बजट सत्र के दौरान तोहफा दें ।
 
उन्होंने कहा कि आउट सोर्स के माध्यम से काम कर रहे विभिन्न विभागों में कर्मचारियों का दिन प्रतिदिन शोषण किया जा रहा है । ऐसे में उन्होंने सरकार से उम्मीद जताई है कि इस बजट सत्र में आउटसोर्स कर्मचारियों के लिए सरकार अवश्य कोई निर्णय लेगी ताकि आउटसोर्स कर्मचारियों को राहत मिल सके।