सरकारी योजनाओं से संबंधित लंबित प्रस्तावों पर शीघ्र कार्रवाई करें बैंक : आदित्य नेगी
उपायुक्त आदित्य नेगी ने शिमला के बचत भवन में आज जिला स्तरीय सलाहकार समिति (डी.एल.सी.सी./डी.एल.आर.ए.सी.) की बैठक की अध्यक्षता करते हुए बैंकों को दिशा-निर्देश जारी
यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला 12-04-2023
उपायुक्त आदित्य नेगी ने शिमला के बचत भवन में आज जिला स्तरीय सलाहकार समिति (डी.एल.सी.सी./डी.एल.आर.ए.सी.) की बैठक की अध्यक्षता करते हुए बैंकों को दिशा-निर्देश जारी करते हुए कहा है कि सरकारी योजनाओं से संबंधित लंबित प्रस्तावों पर बैंक शीघ्र कार्रवाई करें।
उन्होंने कहा कि यदि लंबित मामले बैंकों के मानकों को पूर्ण करते हैं तो मामलों को हरी झंडी प्रदान करें। उन्होंने कहा कि केंद्र और राज्य की जनकल्याणकारी नीतियों को आम लोगों तक पहुंचाने के लिए आवश्यकता अनुसार जागरूकता शिविर लगाए जाएं ताकि लोग बैंकों के माध्यम से प्राप्त होने वाली विभिन्न योजनाओं का लाभ उठा सकें।