सरकार सेब को आवश्यक वस्तु अधिनियम के तहत लाए, ताकि उत्पाद के मिले अच्छे दाम : राठौर

सरकार सेब को आवश्यक वस्तु अधिनियम के तहत लाए, ताकि उत्पाद के मिले अच्छे दाम : राठौर

यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला 15-06-2020

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कुलदीप राठौर ने कहा कि सरकार सेब सीजन के लिए नेपाली मजदूरों की व्यवस्था करे। मुख्यमंत्री कांग्रेस के जिस 12 करोड़ रुपये के पत्र की बार-बार बात कर रहे हैं, उसे सार्वजनिक करें। वरना, कांग्रेसी कानूनी कार्रवाई करने पर विचार करेगी।

कांग्रेस स्वास्थ्य विभाग में हुए घोटाले को लेकर सरकार के खिलाफ ब्लॉक स्तर पर 20 से 27 जून तक अभियान चलाएगी। एसडीएम के माध्यम से राज्यपाल को ज्ञापन सौंपा जाएगा।

राठौर ने सोमवार को प्रेस सम्मेलन में कहा कि श्रमिकों को लाने के लिए सरकार परिवहन निगम की बसें नेपाल बॉर्डर तक भेजे। अधिकारियों की टीम नेपाल सरकार से मजदूरों का मामला उठाए। सरकार सेब को आवश्यक वस्तु अधिनियम के तहत लाए, जिससे बागवानों को उत्पाद के अच्छे दम मिलें। सेब सीजन शुरू होने वाला है।

लॉकउाडन के बाद से नेपाल से श्रमिक नहीं आने से सीधा असर सेब सीजन पर पड़ेगा। सरकार ने सेब पैकिंग को कार्टन की व्यवस्था नहीं की है। निजी कंपनियां मनमर्जी से कार्टन के दाम बढ़ा रही हैं। बागवानों के लिए सीए स्टोर की व्यवस्था होनी चाहिए।

एचपीएमसी को सेब के विपणन कार्य सौंपना चाहिए। सेब ढुलाई के लिए आने वाले ट्रकों को भी सरकार राहत दे। कहा कि कांग्रेस ने कोरोना संकट में किए खर्च को लेकर कोई पत्र आलाकमान को नहीं लिखा है। प्रदेश कांग्रेस 19 जून को शिमला में राहुल गांधी के जन्मदिन पर रक्तदान शिविर लगाएगी।