सिरमौर में 26 जमातियों सहित 162 लोग होम क्वॉरेंटाइन में : डा. परुथी

सिरमौर में 26 जमातियों सहित 162 लोग होम क्वॉरेंटाइन में : डा. परुथी


यंगवार्ता न्यूज़ - नाहन   03 April 2020

सिरमौर जिला में ऐसे 162 लोगों को होम क्वॉरेंटाइन में रखा गया है जिनमे वो लोग है जिनकी या तो विदेश ट्रेवेल हिस्ट्री है या इनका दिल्ली मरकज से कोई सम्बन्ध है इन सभी पर प्रशासन कड़ी नजर रखे हुए है।

नाहन में आज मीडिया से बात करते हुए उपायुक्त सिरमौर डॉ. आरके परुथी ने कहा कि इन 162 लोगों में 113 लोगों की फॉरेन ट्रैवल हिस्ट्री है जबकि 26 लोग जमात से जुड़े हुए हैं।

उन्होंने कहा कि मरकज से जुड़े हुए 23 लोगों को भी जांच के बाद होम कॉइन टाइम में रखा गया है। उन्होंने कहा कि जितने भी यह लोग आईडेंटिफाई हुए है उनके घरों के बाहर बकायदा पोस्टर चस्पा दिए गए है।

उपायुक्त ने कहा कि162 लोगों में से 159 लोगों की क्रास वेरिफिकेशन की गई है जबकि 3 लोगों की पूर्ण रूप से पहचान नहीं हो पाई है।

प्रशासन द्वारा लोगों से आग्रह किया जा रहा है कि यदि किसी व्यक्ति की ट्रैवल हिस्ट्री है तो उसके बारे में तुरंत बताए क्योंकि यह न केवल उस व्यक्ति के परिवार के लिए बल्कि पूरे समाज के लिए घातक सिद्ध हो सकता है।

उन्होंने बताया कि सरकार और प्रशासन द्वारा क्वॉरेंटाइन पर रखे गए लोगों को सभी सुविधाएं मुहैया करवाई जा रही है।