यंगवार्ता न्यूज़ - नाहन 24-10-2020
जिला सिरमौर में निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार व लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 की धारा 25 एवं रिटर्निग ऑफिसर पुस्तिका-2014 के अध्याय के पैरा 2.9.1 के अनुसार किए गए युक्तीकरण के बाद अब स्थापित मतदान केन्द्रों की संख्या 563 हो गई है। यह जानकारी जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त सिरमौर डॉ0आर0के0परूथी ने दी।
उन्होंने बताया कि स्थापित 563 मतदान केन्द्रों में से 55-पच्छाद (अ. जा.) विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में 113 मतदान केन्द्र, 56-नाहन विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में 121, 57-श्री रेणुका जी (अ.जा.) विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में 124, 58-पांवटा साहिब विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में 103 व 59-शिलाई विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में 102 मतदान केन्द्र स्थापित है।
उन्होंने बताया कि मतदान केन्द्रों की सूचियां जिला निर्वाचन कार्यालय नाहन तथा सम्बन्धित निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी के कार्यालयों में अधयतन एवं निरीक्षणार्थ हेतू उपलब्ध है। इसके अतिरिक्त जिला में 10 मतदान केन्द्रों के भवन को बदल दिया गया है और एक अनुभाग में परिर्वतन किया गया है।