सरल संस्कार एंड वेलफ़ेयर सोसाइटी बनी सहारा, पिता के हाथों दिलवाई मुखाग्नि

सरल संस्कार एंड वेलफ़ेयर सोसाइटी बनी सहारा, पिता के हाथों दिलवाई मुखाग्नि

अंकिता नेगी - पांवटा साहिब   06-03-2021

पांवटा के पुरुवाला से  21 वर्षीय नवविवाहिता का शव ट्रंक से बरामद हुआ था लेकिन मौत के बाद कोई सहारा नहीं था, जो उसकी अंतिम संस्कार प्रक्रिया पूरी कर सके। इस समय उनका सहारा लाशों के मसीहा हेमंत शर्मा और उनकी टीम बने।

वहीं  उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खेरी से बेबस पिता अपनी  बेटी की लाश लेने पहुंचे तो पिता के लिए पांवटा में सरल संस्कार एंड वेलफ़ेयर सोसाइटी सहारा बनी। जिन्होंने ऐसे समय लाचार पिता को मदद करने की जिम्मेदारी ली। 

मृत नवविवाहिता की लाश को पुरुवाला से नाहन पहुँचाया। जहां डॉक्टरों की एक टीम ने लाश का मेडिकल व पोस्टमार्टम किया। उसके बाद लाश को संस्था के शव वाहन के माध्य्म से नाहन से पांवटा लाया गया। जहां पर यमुना घाट के किनारे पूरी विधिविधान से उसका अंतिम संस्कार किया गया।

बता दें कि पांवटा सरल संस्कार एंड वेलफ़ेयर सोसाइटी लंबे समय से इसी तरह बेसहारो का सहारा बनती आई हैं। किसी भी घटना या दुर्घटना के बाद लाश को घर तक संस्था शव वाहन से पहुंचाने या बेसहारा लाश का अंतिम संस्कार कराने में आगे आती हैं।

इस मौके पर मौजूद सरल संस्कार एंड वेलफ़ेयर सोसाइटी के अध्यक्ष और लाशों के मसीहा कहे जाने वाले हेमंत शर्मा का कहना यह भी है कि उनकी संस्था इस तरह के कार्यो का बीड़ा उठाया हुआ है। जहां उनकी टीम दिन रात मदद के लिए खड़ी रहती है ।